विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

घर से ऑनलाइन काम करने का झांसा देकर महिला से 13 लाख रुपये ठगे

मानेसर में महिला हुई साइबर ठगी की शिकार, पहले 1200 रुपये महिला के खाते में जमा किए और फिर ठग धीरे-धीरे रकम अपने खाते में जमा कराते गए

घर से ऑनलाइन काम करने का झांसा देकर महिला से 13 लाख रुपये ठगे
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुरुग्राम:

हरियाणा के मानेसर में एक महिला को घर से काम करने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस को दी अपनी शिकायत में मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली प्रियंका सिंह ने आरोप लगाया कि उसे सात जनवरी को एक संदेश मिला जिसमें प्रेषक, जिसने 'वाट कंसल्ट से मीरा' होने का दावा करते हुए उसे घर से काम करने की नौकरी की पेशकश की.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे एक टेलीग्राम समूह में जोड़ा गया था, जहां सदस्यों को कुछ यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब करने और लाइक करने का काम दिया गया था, जिसके लिए 100 रुपये से 1,200 रुपये सभी के खातों में जमा किए गए थे.

शुरुआत में उसे अपने काम को करने के लिए कुछ पैसे भी मिलते थे. इसके बाद महिला को धीरे-धीरे कुछ पैसे जमा करने के लिए कहा गया और जब उसने 13.30 लाख रुपये जमा कर दिए तो उसे ब्लॉक कर दिया गया.

महिला की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मानेसर के साइबर अपराध थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com