देश भर में 200 से ज्यादा लोगों को सेक्सटॉर्शंस के नाम पर ब्लैकमेल करके पैसे की उगाही करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. अब तक 14 बैंक एकाउंट की पहचान हुई है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जदो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया के जरिए न्यूड वीडियो चैट करके आम लोगों को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर पैसों की उगाही करने वाले दो गैंग मेंबरों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक समयदीन और मुनफेद राजस्थान के रहने वाले हैं. इन दोनों पर 10 हजार रुपये का इनाम था. इस गैंग के चार लोगों को पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक 17 जुलाई 2021 को सबसे पहले नखरूद्दीन, जो कि हरियाणा के नूह का रहने वाला है, को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में इन आरोपियों के बारे में जानकारी हांथ लगी थी. इस गैंग के 14 बैंक एकाउंटों का पता चला है जिसमें लोगों से उगाहे गए पैसे आते थे.
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाकर आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. जैसे ही कोई दोस्त बन जाता, वे उससे व्हाट्सऐप नंबर मांगकर उससे बातचीत शुरू कर देते थे. इसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता. वीडियो कॉल पर पीड़ित को कपड़े खोलने के लिए कहा जाता. वीडियो कॉल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते और वीडियो कॉल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते थे. इसके बाद वे जाल में फंसाए गए व्यक्ति से वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही करते थे.
इस गैंग के शिकार हुए लोग दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई राज्यों के निवासी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं