विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

शाहीन बाग ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक और गिरफ्तारी, NCB के हत्थे चढ़ा हवाला कारोबारी शमीम

शाहीन बाग से करीब 300 करोड़ रुपये की 50  Kg हेरोइन बरामदगी मामले में रविवार को एक और गिरफ्तारी हुई. NCB ने ईस्ट दिल्ली इलाके से शमीम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. 

शाहीन बाग ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक और गिरफ्तारी, NCB के हत्थे चढ़ा हवाला कारोबारी शमीम
आरोपी शमीम की गिरफ्तारी ईस्ट दिल्ली इलाके से हुई
नई दिल्ली:

शाहीन बाग से करीब 300 करोड़ रुपये की 50  Kg हेरोइन बरामदगी मामले में रविवार को एक और गिरफ्तारी हुई. NCB ने ईस्ट दिल्ली इलाके से शमीम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शमीम हवाला के कारोबार से जुड़ा रहा है. एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि शमीम के संबंध दुबई और कई दूसरे देशों से हैं. गिरफ्तार आरोपी हेरोइन से होने वाली कमाई का पैसा हवाला करता था और पैसों को विदेश भेजता था. बताते चलें इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है.

इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली से दो अफगानिस्तानी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि NCB के अधिकारियों ने कहा था कि अगर इस मामले में ED और NIA की मदद की जरूरत पड़ी तो वो भी ली जाएगी. एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) संचालन, संजय सिंह  ने कहा था, "शाहीन बाग से 50 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ, कैश काउंटिंग मशीनों में 30 लाख ड्रग मनी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है." अधिकारी ने कहा था, जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान में उत्पन्न हुई थी और नशीली दवाओं के पैसे हवाला के माध्यम से भेजे जाने की आशंका है.

क्या है पूरा मामला

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था. केंद्रीय ड्रग्स एजेंसी ने हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की थी. शाहीन बाग से NCB को 50 किलो हेरोइन, 30 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन और 47 किलो अन्य ड्रग्स मिले थे. जांच में इस ड्रग्स सिंडिकेट (Drugs Syndicate) के तार अफगानिस्तान तालिबान से जुड़े पाए गए थे.

 बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जांच में पाया गया है कि अफगानिस्तान से ड्रग्स की खेप दिल्ली आई थी. ड्रग्स की खेप फिल्पकार्ट पैकिंग में बन्द थी. इसके अलावा ट्रेवल बैग में इसे छिपाया गया था. कैश हवाला के जरिए आया था. ये ड्रग्स समुद्री रास्ते और बॉर्डर के रास्ते से लाई गई थी.  हेरोइन अलग-अलग समान में छिपकर लाई जाती रही है, जिसे यहां लाकर अलग किया जाता था. ये पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई होती थी. इस मामले में एक भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के शाहीन बाग से करीब 300 करोड़ रुपए की 50 Kg हेरोइन और 30 लाख रुपए बरामद

300 करोड़ की हेरोइन मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 2 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, तालिबान से है लिंक

शाहीन बाग ड्रग केस में चारों आरोपी 7 दिन की रिमांड पर भेजे गए, मामले की तह तक जाने में जुटी एनसीबी

Video : शाहीन बाग ड्रग्‍स मामले में तालिबानी एंगल! जांच के लिए ED और NIA को पत्र लिख सकती है NCB

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com