ग्रेटर नोएडा के कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के लुक्सर गांव से अपहृत हर्ष के अपहरण की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड शिवम को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चुहडपुर अंडरपास पर हुए एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस ने शिवम के पास से फिरौती के रूप में वसूली गई 29 लाख रुपए, एक बाइक, मोबाइल फोन, एक पिस्टल और कारतूस, सिम कार्ड बरामद किया है.
पुलिस और हर्ष के किडनैपिंग मास्टरमाइंड शिवम के बीच चुहडपुर अंडरपास पर इसी जगह पर हुई मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हुआ था और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को हर्ष का अपहरण हुआ था. आज सुबह हुए एनकाउंटर में गोली लगने से घायल दो बदमाश गिरफ्तार हुए थे, इनका नाम ऋषभ और विशाल था.
नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में इन दोनों बदमाशों ने बताया उनके दो साथी मौके से फरार हो गए थे. जिसमें से एक का नाम शिवम और दूसरे का नाम विशाल पाल है. पुलिस चार टीम बना कर इन बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही थी.
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यह दोनों बदमाश आसपास के क्षेत्र में घूम रहे हैं. इनके पास में वसूली गई रकम भी मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों की घेराबंदी की. लेकिन बाइक पर सवार शिवम ने पुलिस पार्टी से अपने आप को घिरा देख अपनी पिस्टल से पुलिस टीम फायरिंग कर भागना चाहा, उसकी गोली सब इंस्पेक्टर वरुण पवार और बीटा-2 के प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश शिवम को दो गोली लगी और वह गिर पड़ा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी ने बताया कि उसके पास से एक बाइक एक पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और फिरौती के रूप में वसूले गए 29 लाख रुपए बरामद हुए हैं. डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी विशाल पाल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शिवम का आपराधिक इतिहास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बदायूं जिले से पास्को और 376 का मुकदमा दर्ज था. इस जनपद से कोई इनाम घोषित नहीं था. इस एनकाउंटर के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर वरुण पवार के पैर में बुलेट इंजरी आई है. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-
यूक्रेनी सेना ने रूसी क्षेत्र में किया प्रवेश, युद्ध शुरू होने के बाद की सबसे बड़ी सफलता
UP : मंदिर में पिस्तौल के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार, जांच एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
""कचरा प्रबंधन को लेकर कब गंभीर होगी सरकार? दिल्ली में बनते जा रहे हैं कूड़ों के पहाड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं