विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर 8.6 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन यात्री गिरफ्तार

खुफिया सूचना के आधार पर 3 जून 2025 को दो यात्री फ्लाइट नंबर SL218 से और एक यात्री फ्लाइट नंबर VZ760 से बैंकॉक से मुंबई पहुंचे थे.

मुंबई एयरपोर्ट पर 8.6 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन यात्री गिरफ्तार
जब्त किया गया हाइड्रोपोनिक गांजा
मुंबई:

मुंबई एयरपोर्ट पर 8.6 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया है. इस ड्रग तस्करी मामले में तीन यात्री गिरफ्तार भी किए गए हैं. मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI Airport) पर 2 और 3 जून को दो मामलों में लगभग 8.6 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 8.6 करोड़ रुपये आंकी गई है.

खुफिया जानकारी पर हुआ एक्शन

पुलिस ने जिन तीनों यात्रियों को गिरफ्तार किया है, वो तीनों ही भारतीय नागरिक है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर 3 जून 2025 को दो यात्री फ्लाइट नंबर SL218 से और एक यात्री फ्लाइट नंबर VZ760 से बैंकॉक से मुंबई पहुंचे थे. इन तीनों ही यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचते ही कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया और फिर इनसे पूछताछ की गई.

तलाशी के दौरान मिला 8.6 किलो गांजा

पूछताछ के दौरान यात्रियों के हाव-भाव में घबराहट और बेचैनी देखी गई, जिसके बाद उनके सामान की तलाशी हुई. जांच में उनके बैग से हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई गई उच्च गुणवत्ता वाली गांजा बरामद की गई, जिसका वजन लगभग 8.6 किलोग्राम है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 8.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. तीनों यात्रियों को मौके पर ही NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com