फरीदाबाद में महिला की हत्या का आरोपी पति और देवर गिरफ्तार

आरोपी अनिल अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी कारण उसने कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, अनिल ने अपने भाई सुनील के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की

फरीदाबाद में महिला की हत्या का आरोपी पति और देवर गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली :

फरीदाबाद में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिल तथा सुनील हैं. दोनों आरोपी फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं. सुनील और अनिल भाई-भाई हैं. गत 19 जनवरी को आदर्श नगर थाने में यह मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी अनिल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. 

महिला के भाई की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी अनिल तथा सुनील को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनिल की शादी वर्ष 2010 में उस महिला के साथ हुई थी. महिला के परिजनों ने बताया कि उसका पति आरोपी अनिल अदानी कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है तथा शराब पीने का आदी है. वह नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी कारण उसने कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. मृतक महिला के ससुराल और मायके के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी है. इसी ग्रह क्लेश के चलते आरोपी ने भाई के साथ मिलकर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करके उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.