विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

ग्रेटर नोएडा: बच्चे को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, मासूम को बचाया

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लुकसर गांव से रविवार को बदमाशों ने 11 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण (Kidnaping) कर लिया. इसके बाद पिता को फोन कर बदमाशों ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है.

ग्रेटर नोएडा: बच्चे को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, मासूम को बचाया
ग्रेटर नोएडा में बच्चे को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है.
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव से 11 साल के एक बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं 2 बदमाश भागने में कामयाब हो गये. बदमाशों ने 11 वर्ष के बच्चे का किया था अपहरण और बच्चे के पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

पुलिस ने बताया कि 11 साल का एक बच्चा 2 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से लापता था. पिता को फिरौती के लिए फोन आया, जिसमें 30 लाख रुपये मांगे गये. इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया गया. पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. 

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. हमने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए. बालक को सकुशल उसके माता-पिता को सौंपा गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.

ये भी पढ़ें :

Video:सभी के लिए स्वास्थ्यः भविष्य में साथ आगे बढ़ने की जरूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com