विज्ञापन

काली थार के लिए 4 बच्चों की काली करतूत, रील्स देख लगा दी पड़ोसी के यहां 20 लाख की सेंध

बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्हें काले रंग की थार गाड़ी बहुत पसंद थी. वो अक्सर रील्स में उसे देखा करते थे. इसी को खरीदने के लिए उन्होंने पड़ोसी के यहां से 20 लाख रुपये चुरा लिए.

काली थार के लिए 4 बच्चों की काली करतूत, रील्स देख लगा दी पड़ोसी के यहां 20 लाख की सेंध
  • रील्स देखते-देखते 4 बच्चों पर कार का जुनून इस कदर सवार हुआ कि उन्होंने पड़ोसी के घर 20 लाख की सेंध लगा दी
  • अपने दिमागी फितूर को हकीकत बनाने के लिए उनकी लिखी चोरी की स्क्रिप्ट ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई
  • लड़कों ने पुलिस को बताया कि वो दीवार फांदकर घर में घुसे थे और अलमारी तोड़कर रुपये निकाले थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रेटर नोएडा:

सोशल मीडिया और रील्स आजकल के बच्चों के दिलोदिमाग को किस कदर जकड़ रही हैं, इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है. यहां रील्स देखते-देखते 4 नाबालिग लड़कों पर 'स्टेटस सिंबल' बन चुकी एक कार का जुनून इस कदर सवार हुआ कि उन्होंने पड़ोसी के घर में 20 लाख रुपये की सेंध लगा दी. लेकिन अपने दिमागी फितूर को हकीकत बनाने के लिए उनकी लिखी चोरी की स्क्रिप्ट ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. 

जमीन बेचकर जुटाए थे 20 लाख रुपये

जेवर के रहने वाले पार्श्व पुत्र त्रिलोक ने शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके घर से 20 लाख रुपये किसी ने चोरी कर लिए हैं. ये रुपये उन्हें जमीन बेचकर मिले थे. इसे उन्होंने अलमारी में रख दिए थे. वह कुछ देर के लिए बाहर चले गए, वापस आए तो रुपये गायब थे. उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. 

ये भी देखें- दिल्ली में जमीन कब्ज़ा गिरोह बेनकाब, वकील भी शामिल, बुजुर्गों को बनाते थे शिकार

CCTV की मदद से धरे गए पड़ोसी बच्चे

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की. घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले. इसमें 4 लड़के नजर आए. इसके बाद पुलिस ने जावल ऋषि रोड के पास से चारों बच्चों को पकड़ लिया. उनके पास से 20 लाख रुपये भी बरामद हो गए. चारों नाबालिग लड़के पड़ोस के ही रहने वाले हैं. 

लड़कों ने पुलिस को जो कहानी बताई, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बच्चों ने बताया कि उन्हें काले रंग की थार गाड़ी बहुत पसंद थी. वो अक्सर रील्स में उसे देखा करते थे. बस उनका मन मचल गया और वो किसी भी तरह इस कार को खरीदने की प्लानिंग करने लगे. 

दीवार फांद घुसे और रुपये लेकर चंपत

इसी बीच उन्हें पता चला कि पड़ोसी के घर में 20 लाख रुपये रखे हैं. चारों में से एक लड़का पड़ोसी के घर आता-जाता रहता था. उसी ने देखा कि अलमारी में 20 लाख रुपये रखे हैं. फिर क्या था, उन्होंने योजना बनाई. घर पर नजर रखने लगे. जब घर पर कोई नहीं था, वो दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 20 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए. 

ये भी देखें- संपत्ति विवाद में ट्रिपल मर्डर! आरोपी बेटे ने कबूला जुर्म, जानिए कैसे पुलिस पूछताछ में खुला हत्या का राज

पुलिस के सामने कबूला जुर्म

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि जेवर पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद से चारों बच्चों को पकड़ा. पुलिस ने संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

ये भी देखें- बिहार : युवक को गाय देखना भारी पड़ा, जबरन रचा दी गई शादी, अब इंसाफ की लगा रहा गुहार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com