विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2021

लहंगे में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था करोड़ों का ड्रग्स, जांच एजेंसी के ऐसे हत्थे चढ़े तस्कर 

प्रतिबंधित पदार्थ बहुत अच्छी तरह छिपाया गया था और उसका पता लगाना मुश्किल था. लहंगों की फॉल लाइन के प्रत्येक तह को खोलने के बाद प्रतिबंधित पदार्थ का पता चला.

लहंगे में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था करोड़ों का ड्रग्स, जांच एजेंसी के ऐसे हत्थे चढ़े तस्कर 
Drugs Racket के तहत लहंगे में छिपाकर भेजा जा रहा था नशीला पदार्थ
नई दिल्ली:

नशीले पदार्थों (Drugs Racket) का कारोबार करने वाले ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए क्या-क्या तरकीब नहीं आजमाते हैं. ऐस ही तरकीब का इस्तेमाल कर्नाटक में तस्करों ने लहंगे के किनारों पर बनी डिजाइन के भीतर ड्रग्स के पैकेट छिपा दिए. एनसीबी की बेंगलुरु (NCB Bangalore) यूनिट ने लहंगे 3 लहंगों में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे 3 किलो नशीले पदार्थ को जब्त किया है,एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,इसकी ड्रग्स की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है.गौरतलब है कि एनसीबी की मुंबई (NCB Mumbai) , बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहरों की टीमें ड्रग्स के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही हैं. मुंबई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) का मामला सुर्खियों में है. 

एनसीबी बेंगलुरु के जोनल डायटेक्टर अमित घवटे के मुताबिक, 21 अक्टूबर को एक सूचना के आधार पर उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल को रोका और लगभग तीन किलोग्राम सफेद रंग का क्रिस्टल पदार्थ जब्त किया. इसे स्यूडोएफ़ेड्रिन माना जाता है और इसे 3 लहंगों के फॉल लाइन एरिया में छिपाया गया था.

प्रतिबंधित पदार्थ बहुत अच्छी तरह छिपाया गया था और उसका पता लगाना मुश्किल था. लहंगों की फॉल लाइन के प्रत्येक तह को खोलने के बाद प्रतिबंधित पदार्थ का पता चला. पार्सल को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. बुकिंग काउंटरों पर तुरंत जांच की गई और इससे चेन्नई में कंसाइनर की पहचान की गई.

एनसीबी चेन्नई टीम ने 2 दिनों तक जांच की और पार्सल भेजने वाले के असली पते की पहचान की और 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसे पकड़ लिया। पता चला कि पार्सल भेजने के लिए फर्जी पते और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में अभी जांच जारी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com