दिल्लीः कैंडल मार्च के दौरान उग्र हुई भीड़, पथराव में कई गाड़ियों को नुकसान, पुलिसकर्मियों को भी आईं चोट

पथराव के चलते पुलिस की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही एक प्राइवेट कार और एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. पथराव के दौरान दो-तीन पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. 

दिल्लीः कैंडल मार्च के दौरान उग्र हुई भीड़, पथराव में कई गाड़ियों को नुकसान, पुलिसकर्मियों को भी आईं चोट

पथराव के चलते कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के गांधी नगर इलाके में एक कैंडल मार्च (Candle March) के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और उसने पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) कर दिया. पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ियों सहित अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. साथ ही पथराव के चलते दो-तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. हालांकि इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. अब हालात काबू में हैं. बताया जा रहा है कि लोग एक महिला की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. 

पथराव के चलते पुलिस की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही एक प्राइवेट कार और एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. पथराव के दौरान दो-तीन पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. 

बताया जा रहा है कि एक महिला की हत्या के विरोध में लोग कैंडल मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. 

पुलिस के मुताबिक इस कुछ दिनों पहले राधा देवी नाम की लाश घर के सीढ़ियो के पास मिली थी. महिला के गले मे मंगल सूत्र धसा हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और बाद में गला रेतकर हत्या की गई थी.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में बिल्डिंग में ही रहने वाले मान सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित महिला का पति दर्जी का काम करता है. इस बिल्डिंग में छोटे छोटे कमरों में करीब 80 लोग रहते है. इसी वारदात के विरोध में आज कैंडल मार्च था.  

ये भी पढ़ेंः

* दिल्ली : शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार, युवक ने की 22 साल की युवती की हत्या
* यूपी और छत्तीसगढ़ आमने-सामने, क्यों होते हैं राज्यों की पुलिस के बीच विवाद?
* Razorpay ने बिना बताए दिल्ली पुलिस से शेयर किया डोनेशन का डाटा : Alt News

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बड़ी खबर: सहयोगी के साथ मूसेवाला हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार