मुंबई से दोगुना दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध, जानिए- 19 बड़े शहरों का हाल

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले चार्जशीट दाखिल करने में दिल्ली से आगे कई शहर हैं. तमिलनाडु का कोयम्बटूर शहर इस मामले में सबसे आगे है. NCRB आंकड़ों के मुताबिक, वहां 97.9 फीसदी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुका है.

मुंबई से दोगुना दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध, जानिए- 19 बड़े शहरों का हाल

साल 2020 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ कुल 9782 मामले दर्ज किए गए. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने साल 2020 में हुए अपराधों का आंकड़ा जारी किया है. उसके मुताबिक शहरों में सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अपराध देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए हैं. यह आंकड़ा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से दोगुना से भी ज्यादा है. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ कुल 9782 मामले दर्ज किए गए जो देशभर के शहरों में सबसे ज्यादा है. 

हालांकि, दिल्ली का यह आंकड़ा वर्ष 2018 और 2019 से कम है. तब  क्रमश:  11,724 और 12,902 अपराध के मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में वर्ष 2020 में महिलाओं के खिलाफ कुल 4583 मामले ही दर्ज हुए. हालांकि, वहां भी साल 2018 और 2019 की तुलना में ये कम है. मुंबई में 2018 में महिलाओं के खिलाफ कुल 6058 और 2019 में 6519 मामले दर्ज किए गए थे.

NCRB ने कुल 19 मेट्रोपोलिटन शहरों का आंकड़ा जारी किया है. इनमें तीसरे नंबर पर बेंगलुरु और चौथे नंबर पर लखनऊ है. वहां 2020 में क्रमश: 2730 और 2636 मामले महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुए हैं. दिल्ली में हुए कुल अपराध में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध का आंकड़ा 129.1 फीसदी है. यह चिंताजनक स्थिति है. मामलों में दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने की रफ्तार भी अन्य शहरों की तुलना में काफी कम है. आंकड़ों के मुताबिक यहां मात्र 75.9 फीसदी मामलों में ही चार्जशीट दाखिल हो सका है.

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले चार्जशीट दाखिल करने में दिल्ली से आगे कई शहर हैं. तमिलनाडु का कोयम्बटूर शहर इस मामले में सबसे आगे है. NCRB आंकड़ों के मुताबिक, वहां 97.9 फीसदी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुका है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत है, जहां 97.1 फीसदी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुका है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* कोरोना महामारी से प्रभावित वर्ष 2020 में 28% बढ़ा क्राइम ग्राफ, जानें किस धारा में दर्ज हुए सबसे ज्यादा केस
* 6 संदिग्ध आतंकी धरे : MBA पास जीशान बेचता था खजूर, ओसामा के साथ पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग
* रवीश का सवाल- UP में अगर कानून का राज है तो हाईकोर्ट ने NSA के 78% केस खारिज क्यों किए?