Crime | बुधवार सितम्बर 27, 2023 07:37 PM IST दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बुधवार को लूट की वारदात हुई. तीन लुटेरे बाइक से आए थे और वे हेलमेट पहने हुए थे. लुटेरे श्रीराम ज्वेलरी शॉप में घुस गए और उन्होंने वहां के कर्मचारियों पर अपनी पिस्तौलें तान दीं. लुटेरे 480 ग्राम सोना लेकर भाग गए, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. तीन लुटेरों का बाइक से भागते हुए और गोली चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला है.