एक महिला सबइंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला के पति पर है जो पेशे से वकील है. महिला पुलिसकर्मी के मुताबिक वो दिल्ली के बरवाला गांव में रहती है. उसका पति नशे में उसके साथ अक्सर बदसलूकी करता है. 11 नवंबर को पीड़िता जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया. इसके पहले 4 सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी.
#Watch | दिल्ली में महिला सब इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल pic.twitter.com/48qZGXPZmR
— NDTV India (@ndtvindia) December 12, 2022
पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर उत्तर पश्चिमी जिला के महेंद्र पार्क थाने में तैनात है. महिला का पति अधिवक्ता है. जो वीडियो में पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है. नजफगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कल रात केस दर्ज कर लिया है.
पीड़ित महिला सबइंस्पेक्टर डोली ने मारपीट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं और अभी मैटरनिटी लीव पर हूं. आज मेरे पति एडवोकेट मिस्टर तरुण डबास निवासी गांव- बरवाला, सेक्टर-36, रोहिणी, दिल्ली मेरे घर आए और मुझे बेरहमी से पीटा.
जैकलीन फर्नांडीस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 दिसंबर को कोर्ट में अगली सुनवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं