विज्ञापन

कर्ज का बोझ या कुछ और... चेन्नई में डॉक्टर ने पत्नी और दो बेटों संग की 'आत्महत्या'

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर बालामुरुगन चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में अल्ट्रासाउंड के कई सेंटर चला रहे थे.

कर्ज का बोझ या कुछ और... चेन्नई में डॉक्टर ने पत्नी और दो बेटों संग की 'आत्महत्या'
चेन्नई में डॉक्टर ने पत्नी और बेटों के साथ मिलकर की आत्महत्या
चेन्नई:

चेन्नई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और उनके दो बेटों का शव उनके ही घर से मिला है. घटना चेन्नई के अन्ना नगर की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार ये मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

पुलिस ने मृतकों की पहचान डॉ. बालामुरुगन, उनकी पत्नी सुमाथी (जो वकील थीं), बेटे जसवंत कुमार जो NEET की तैयारी कर रहे थे और 11वीं में पढ़ने वाले लिंगेश कुमार के रूप में की गई है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर बालामुरुगन चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में अल्ट्रासाउंड के कई सेंटर चला रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि उनके ऊपर काफी कर्ज था, ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इसी वजह से अपने परिवार के साथ आत्हमत्या की है. हालांकि, पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर मौत की असली वजह क्या है. 

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से बताया कि हमें शुरुआती जांच के बाद लग रहा है कि ये मामला आत्महत्या का है. हालांकि, अभी भी हम अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.   
 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: