विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो पत्नी और दो बेटों संग डॉक्टर ने दे दी जान

एक पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया, "हमें संदेह है कि उन्होंने खुदकुशी की है. वे कर्ज में डूबे हुए थे. हम जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है."

पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो पत्नी और दो बेटों संग डॉक्टर ने दे दी जान

चेन्नई में एक डॉक्टर ने गुरुवार को अपनी पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ अपने घर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था. पीड़ितों की पहचान एक प्रसिद्ध सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन, उनकी पत्नी सुमति, जो एक वकील हैं और उनके बेटों, 17 वर्षीय दासवंत और 15 वर्षीय लिंगेश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, डॉ. बालामुरुगन और सुमति के शव उनके अन्ना नगर पश्चिम स्थित आवास के एक कमरे में पाए गए, जबकि उनके बेटों के शव दूसरे कमरे में पाए गए.

गुरुवार की सुबह जब परिवार का ड्राइवर उनके घर पहुंचा तो उसने शवों को देखा. परिवार से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने खिड़कियों से झांककर शवों को देखा. पुलिस घर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज (केएमसी) अस्पताल भेज दिया.

डॉ. बालामुरुगन चेन्नई में कई अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक थे. डॉक्टर को भारी वित्तीय घाटा हुआ था, जिससे उन पर काफी कर्ज हो गया था. उनकी पत्नी सुमति शहर की अदालत में वकालत करती थीं. उनका बड़ा बेटा दासवंत अपनी बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि उनका छोटा बेटा लिंगेश दसवीं कक्षा में था. रिपोर्टों के अनुसार, दासवंत भी NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

एक पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया, "हमें संदेह है कि उन्होंने खुदकुशी की है. वे कर्ज में डूबे हुए थे. हम जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है."

पुलिस डॉ. बालामुरुगन के व्यवसाय के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि क्या इसमें बाहरी दबाव शामिल थे.
 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com