विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

चेन्नई एयरपोर्ट पर दबोचा और..., मुंबई के मोस्ट वॉन्टेड स्नैचर के एनकाउंटर की पूरी कहानी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. ये गिरोह महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा डकैती के मामलों में शामिल था. ये लोग होसुर और कोयंबटूर में हुई घटनाओं में भी शामिल हो सकते है.

चेन्नई एयरपोर्ट पर दबोचा और..., मुंबई के मोस्ट वॉन्टेड स्नैचर के एनकाउंटर की पूरी कहानी
चेन्नई पुलिस ने चेन स्नैचर्स को धर दबोचा.
चेन्नई:

चेन्नई के लोगों में ईरानी गिरोह का खौफ बुरी तरह से फैला हुआ है. हो भी क्यों न इस गिरोह ने यहां के लोगों के नाक में दम जो  कर रखा है. गिरोह ने मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच, महज 1 घंटे के भीतर चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में चेन-स्नैचिंग (Chennai Irani Gang Chain Snatchers) की छह वारदातों को अंजाम दे डाला. मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजर्गों के गले से सोने की चेन पर इन स्नैचर्स ने हाथ साफ कर लिया. इस घटनाओं के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और इलाकों के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले. जिसके बाद दो संदिग्धों की पहचान की. इनमें एक मुंबई का मोस्ट वॉन्टेड स्नैचर था. फिर क्या था पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर जाल बिछाया और महज 3 घंटे के भीतर उन्हें धर दबोचा. इनमें एक आरोपी जाफर गुलाम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

स्नैचर्स को एयरपोर्ट से कैसे पकड़ा?

पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने मीडिया को बताया कि कैसे उन्होंने स्नैचर्स को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि जफर और उसका साथी मेसम शहर से भागने की फिराक में थे. जफर मंगलवार को हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट में चढ़ ही गया था कि इतने में एयर ट्रैफिक को सतर्क कर दिया गया. उनकी मदद से ही आरोपी को धर दबोचा. वहीं दूसरा आरोपी मेसम एयरपोर्ट के भीतर था. सही पहचान पत्र नहीं होने की वजह से उसे फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया. तीसरा आरोपी सलमान हुसैन चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर था. 

कैसे हुआ स्नैचर का एनकाउंटर?

पुलिस ने बताया कि जफर को लूटे गए जेवर  और अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी को बरामद करने के लिए तारामणि रेलवे स्टेशन के पास ले जाया गया, तो उसने एक देसी बंदूक से पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बुजुर्गों को निशाना बना रहा ईरानी गिरोह

चेन्नई में एक्टिव ईरानी गिरोह सिर्फ बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था. मंगलवार को उसने सिर्फ 1 घंटे में 6 जगहों पर बुजुर्ग महिलाओं से सोने की चेन छीन ली. पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने बुधवार को मीडिया को बताया कि एक स्नैचर सुबह 2 बजे, जबकि दूसरा सुबह 4 बजे वारदात को अंजाम देने के लिए एक्टिव हुआ. उनका साथी कर्नाटक के बीदर से लाई गई बाइक के साथ हवाई अड्डे के बाहर उनसे मिला. सुबह 6 बजे उन्होंने सैदापेट इलाके में पहली महिला को अपना शिकार बनाया. सुबह 7 बजे तक वह चेन स्नेचिंग की 6 घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. आरोपी अपनी बाइक को छोड़  टैक्सी लेकर हवाई अड्डे पहुंचे और सुबह 10 से 11 बजे के बीच की फ्लाइट की बुकिंग कर ली. 

ऐसे पकड़े गए चेन स्नैचर्स

गनीमत ये रही कि ये स्नेचर्स शहर से बाहर नहीं जा पाए. पुलिस ने 28 साल के जाफर गुलाम हुसैन ईरानी और 23 साल के मीसन अमजीत ईरानी को एयरपोर्ट के बाहर से धर दबोचा. उनको पड़ने के लिए पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर एक जाल बिछाया. इसमें उनकी मदद एयरपोर्ट इंस्पेक्टर पांडी ने की. पुलिस कमिश्नर ने इसे लेकर उनकी सराहना भी की. उन्होंने कहा कि अगर दोनों स्नैचर्स शहर से बाहर चले जाते तो उन्हें गिरफ्तार करना मुश्किल हो जाता. एयरपोर्ट इंस्पेक्टर पांडी ने ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद की. 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ईरानी गिरोह आम तौर पर ध्यान भटकाने वाले अपराधों में शामिल रहते हैं, लेकिन इस बार गिरोह ने अपना तरीका बदल दिया और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया. आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर  उसके अन्य साथी सलमान हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

 स्नैचर्स ने इन बुजुर्गों की चेन लूटी

सभी पीड़ित बुजुर्ग महिलाएं सैदापेट, तिरुवनमियूर, बेसेंट नगर, अड्यार और गिंडी में मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं. स्नैचर्स ने सबसे पहले 54 साल की इंदिरा से दो सोने की चेन लूटीं फिर 60 साल की निर्मला ने गिंडी रेस कोर्स के पास 9.5 तोले सोने की चेन लूटी. इसके बाद उन्होंने मेदवक्कम में 72 साल की विजया से दो तोले सोने की चेन छीनी. इसके बाद 55 साल की लक्ष्मी से 3 तोले सोने की चेन छीनीं. 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. ये गिरोह महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा डकैती के मामलों में शामिल था. ये लोग होसुर और कोयंबटूर में हुई घटनाओं में भी शामिल हो सकते है. इनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. इनके पास से 26.5 तोले सोने के सभी आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार मीसन अमजीत ईरानी और सलमान हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब कि जाफर ढेर हो चुका है. वहीं चेन्नई शहर की पुलिस ने पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए सुबह के समय सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com