विज्ञापन

एयरपोर्ट लाउंज के नाम पर ठगी, एप डाउनलोड कराकर महिला को लगाई 87 हजार की चपत, पढ़ें ठगी के इस अनोखे तरीके के बारे में

साइबर ठगों ने पीड़िता के फोन पर एप डाउनलोड कराने के साथ ही उसके फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया था. इस एप के डाउनलोड करने के साथ ही पीड़िता के फोन पर ओटीपी आना भी बंद हो गया था.

एयरपोर्ट लाउंज के नाम पर ठगी, एप डाउनलोड कराकर महिला को लगाई 87 हजार की चपत, पढ़ें ठगी के इस अनोखे तरीके के बारे में
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर महिला के साथ हुई साइबर ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली:

साइबर ठगों का दायरा हर बीतते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अगर आपको खुदको बचाना है तो हर जगह और हर समय सतर्क रहना होगा. साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला अब बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर समाने आया है. यहां साइबर ठगों ने एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश के नाम पर महिला को 87 हजार रुपये की चपत लगा दी है. पीड़ित महिला की पहचान भार्गवी मणि के रूप में की गई है. मणि की शिकायत पर साइबर सेल और स्थानीय टीम मामले की जांच में जुट गई है. 

मणि ने अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर भी किया है. उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि उस दिन वह बहुत धकी हुई थीं. वह जैसे ही एयर के लाउंज की तरफ गईं तो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने उन्हें उनका कार्ड मांगा. उनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं था तो उन्होंने क्रेडिट कार्ड की फोटो दिखाई. इसके बाद उस कर्मचारी ने उन्हें अपने फोन पर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा.उन्होंने ऐसा करने के बाद लाउंज का पास तो लिया लेकिन वह वहां बैठी नहीं. उन्होंने वहा के एक कॉपी शॉप से सिर्फ कॉपी खरीदी. 

एप को डाउनलोड करते ही फोन हो गया था हैंग

मणि ने आगे बताया कि उन्होंने जैसे ही बताए गए उस एप को डाउनलोड किया तो उनका फोन हैंग सा हो गया. उन्हें लगा कि हो सकता है कि एयरपोर्ट पर नेटवर्क की दिक्कत की वजह से उन्हें अपना फोन चलाने नें दिक्कत हो रही है.बाद में उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि कुछ तो गड़बड़ है.लेकिन इससे पहले की वह ये समझ पाती कि उनके साथ साइबर ठगी होने वाली है, तब तक उनके खाते से 87 हजार रुपये निकाले जा चुके थे.

कॉल को री-डायरेक्ट और ओटीपी ना देने के लिए एप का हुआ इस्तेमाल

साइबर ठगों ने मणि के फोन में जो एप डाउनलोड करवाया था उससे उनके फोन के सभी कंट्रोल ठगों के हाथ में चला गया था.  इसके बाद मणि के फोन पर आने वाले सभी कॉल का कंट्रोल आरोपियों के पास चला गया था. साथ ही उस दौरान इस एप की मदद से ठगों ने तमाम ओटीपी को भी रोक दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली : घर में घुसकर महिला को 40 बार चाकू से गोदा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
एयरपोर्ट लाउंज के नाम पर ठगी, एप डाउनलोड कराकर महिला को लगाई 87 हजार की चपत, पढ़ें ठगी के इस अनोखे तरीके के बारे में
कुल्हाड़ी-बंदूक लेकर घर में घुसे 4 बदमाशों का बेटी ने अकेले किया मुकाबला, ऐसे बचा ली पिता की जान
Next Article
कुल्हाड़ी-बंदूक लेकर घर में घुसे 4 बदमाशों का बेटी ने अकेले किया मुकाबला, ऐसे बचा ली पिता की जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com