विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

कैमरे में कैद वारदात : मुंबई में स्टेट बैंक की शाखा में डकैती, एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई वह भारतीय स्टेट बैंक की दहिसर शाखा का आउटसोर्स कर्मचारी था

सीसीटीवी फुटेज में हथियार ताने हुए लुटेरा नजर आ रहा है.

मुंबई:

मुंबई में बुधवार की शाम को एक बैंक में लूटपाट की गई और एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली घटना सर्विलांस फुटेज में कैद हो गई, जिसकी अब जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई, वह भारतीय स्टेट बैंक की दहिसर शाखा का एक आउटसोर्स कर्मचारी था. उन्होंने कहा कि दो लुटेरों ने बैंक को निशाना बनाया था. वे लूट के बाद फरार हो गए.

वीडियो फुटेज में बैंक के अंदर दो नकाबपोश लुटेरे दिखाई देते हैं. उनमें से एक संभवतः कर्मचारियों पर बंदूक तानता है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीण पड़वाल और विशाल ठाकुर अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

दिल्ली से सामने आई एक अन्य घटना में छतरपुर में एक सुरक्षा गार्ड पर आज एक ऐसे व्यक्ति ने हमला किया, जिसे मास्क नहीं पहनने पर रोका गया था.

इस साल की शुरुआत में मुंबई में एक और डकैती ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब मीरा नगर इलाके में एक आभूषण की दुकान को पांच मिनट में चार लोगों ने लूट लिया था.

साल 2017 में लूट के एक अजीब मामले में लुटेरों के एक समूह ने नवी मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में लॉकरों के लिए 25 फीट लंबी सुरंग खोद डाली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com