मुंबई से बुलेट चुराकर नासिक में बेचने वाले 'बंटी-बबली' गिरफ्तार, ऐसे देते थे चोरी को अंजाम

गिरफ्तार बंटी का नाम महेश खापरे है, जो पेशेवर चोर है. जबकि बबली का नाम शकीना गोसी है. जो कॉल सेंटर में काम करती है. पुलिस के मुताबिक दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं.

मुंबई से बुलेट चुराकर नासिक में बेचने वाले 'बंटी-बबली' गिरफ्तार, ऐसे देते थे चोरी को अंजाम

आरोपी पर मुंबई सहित महाराष्ट्र के जिले में दर्जनों मामले दर्ज है.

मुंबई:

मुंबई में बोरीवली पूर्व में कस्तुरबा पुलिस ने बुलेट चोरी के मामले में ऐसी बंटी-बबली की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई से बुलेट चुराकर उसे नासिक में ले जाकर बेचा करते थे. कस्तुरबा पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 बुलेट जब्त की हैं. साथ ही नासिक में जिसे चोरी की बुलेट बेचते थे, उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पहचान छुपाने के लिए आरोपी नए इलाके में घर किराए पर लेते थे. फिर इलाके में पार्क बुलेट की चोरी कर लेते थे. चोरी के बाद उसे नासिक ले जाकर बेच आते थे.

छत्तीसगढ़: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गिरफ्तार बंटी का नाम महेश खापरे है, जो पेशेवर चोर है. जबकि बबली का नाम शकीना गोसी है. जो कॉल सेंटर में काम करती है. पुलिस के मुताबिक दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं. ये शॉपिंग करने, होटल में खाने और आनेवाले समय में शादी करने के लिए बुलेट चुराकर बेचते थे. आरोपी बंटी करीब 13 महीने जेल की हवा खाकर लौटा था. आरोपी पर मुंबई सहित महाराष्ट्र के जिले में दर्जनों मामले दर्ज है.