विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

एक्सिस बैंक की शाखा से हथियारबंद बदमाशों ने 98 लाख रूपये लूटे

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. 

एक्सिस बैंक की शाखा से हथियारबंद बदमाशों ने 98 लाख रूपये लूटे
अपराधी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. प्रतीकात्‍मक
हाजीपुर:

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को 98 लाख रूपये लूट लिए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने बताया कि अपराधी संख्या में पांच थे जिनमें से चार के बैंक के भीतर और एक अपराधी के बाहर होने की बात सामने आई है. सिन्हा वारदात के बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

वारदात के बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे सिन्हा ने कहा कि जांच के क्रम में यह भी बात सामने आयी है कि बैंक के सुरक्षा गार्ड के पास कोई अग्नेयास्त्र नहीं था जिसका अपराधियों ने लाभ उठाया. 

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा लूट की राशि 98 लाख रूपये बताई गई है. 

अपराधी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें :-

* पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, NIA ही करेगी रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच
* हिज्बुल मुजाहिदीन की साजिश के मामले में NIA ने फरार आतंकी के घर पर छापेमारी की
* नेवी की जासूसी केस में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, एक संदिग्ध पाकिस्तान का नागरिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com