विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2021

ग्रेटर नोएडा : 40 किलो सोने की चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

फ्लैट का केयरटेकर गोपाल पकड़ा गया, पुलिस को पूरे मामले को समझने और खजाने के मालिक तक पहुंचने में आसानी होगी

ग्रेटर नोएडा : 40 किलो सोने की चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

गौतमबुद्ध नगर के सिल्वर सिटी से अब तक की सबसे बड़ी करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी फरार फ्लैट के केयरटेकर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. गोपाल की गिरफ्तारी से पुलिस को मामले की कड़ियां जोड़ने और काले खजाने के गुमनाम मालिक तक पहुंचने में मदद मिलेगी. 

दरअसल एक दिन पहले ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित हुईं थी. उसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

बरामद हुए चोरी के 40 किलो सोने और साढ़े छह करोड़ रुपये का असली मालिक कुख्यात ठग निकला

फरार केयरटेकर गोपाल इस मामले का बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है. उसको हिरासत में लिए जाने से पूरे मामले को समझने और खजाने के मालिक तक पहुंचने में आसानी होगी. नोएडा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जरूरी जानकारी इकट्ठा कर उस मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: