
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चहल ने की कप्तान विराट कोहली की तारीफ
उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी में खेलने से अक्रामक बना
चहल ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिया था
यह भी पढ़ें: INDvsAUS: युजवेंद्र चहल ने बताया, कैसी रणनीति बनाकर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को किया आउट
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कभी कभी हमें भी पीछे हटना पड़ता है और आपको अपनी योजना बदलनी पड़ती है.’’ पहले वनडे में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले चहल ने कहा कि दूसरे छोर पर बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की मौजूदगी से उनके लिए चीजें आसान हो गई और जब दोनों एक साथ गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मैच के हालात के अनुसार योजना बनाई.
VIDEO: यजुवेंद्र चहल के जादुई प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जीती टी-20 सीरीज
चहल ने कहा, ‘‘हम स्थिति के अनुसार काम करते हैं और हम दोनों आक्रमण करने वाले गेंदबाज है, इसलिए विकेट हासिल करने की कोशिश करते हैं. मैच के हालात के अनुसार हम चीजों को देखते हैं. अगर वह पहले गेंदबाजी करता है तो मैं उसे बताता हूं कि कहां से गेंद स्पिन हो रही है और हम कैसे बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों विकेट की तलाश में रहते हैं इसलिए सुरक्षित खेलने का कोई मतलब नहीं है. आप इस तरह मैच नहीं जीत सकते.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं