विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

चहल ने कहा, विराट कोहली ने मुझे और अधिक आक्रामक बना दिया

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान के नेतृत्व में खेलने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं और इसने उन्हें और अधिक आक्रामक बना दिया है.

चहल ने कहा, विराट कोहली ने मुझे और अधिक आक्रामक बना दिया
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
चेन्नई: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान के नेतृत्व में खेलने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं और इसने उन्हें और अधिक आक्रामक बना दिया है. रविवार रात पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 26 रन से हराने के बाद चहल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकांश कलाई के स्पिनर आक्रामक होते हैं लेकिन जब आपका कप्तान इतना आक्रामक हो तो आपको अधिक आक्रमण करने की स्वतंत्रता मिलती है.’’

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: युजवेंद्र चहल ने बताया, कैसी रणनीति बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल को किया आउट

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कभी कभी हमें भी पीछे हटना पड़ता है और आपको अपनी योजना बदलनी पड़ती है.’’ पहले वनडे में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले चहल ने कहा कि दूसरे छोर पर बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की मौजूदगी से उनके लिए चीजें आसान हो गई और जब दोनों एक साथ गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मैच के हालात के अनुसार योजना बनाई.

VIDEO: यजुवेंद्र चहल के जादुई प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जीती टी-20 सीरीज
चहल ने कहा, ‘‘हम स्थिति के अनुसार काम करते हैं और हम दोनों आक्रमण करने वाले गेंदबाज है, इसलिए विकेट हासिल करने की कोशिश करते हैं. मैच के हालात के अनुसार हम चीजों को देखते हैं. अगर वह पहले गेंदबाजी करता है तो मैं उसे बताता हूं कि कहां से गेंद स्पिन हो रही है और हम कैसे बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों विकेट की तलाश में रहते हैं इसलिए सुरक्षित खेलने का कोई मतलब नहीं है. आप इस तरह मैच नहीं जीत सकते.’’ 
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com