Most sixes in 2024: हर किसी को बल्लेबाजों की तरफ से मैदान में लगाए गए छक्के-चौके खूब रास आते हैं. मौजूदा समय में विकेट भी ऐसे ही तैयार किए जा रहे हैं जहां छक्के-चौके खूब लगें. दुनिया भर के धुरंधर बल्लेबाज इन परिस्थितियों का फायदा भी उठा रहे हैं और जमकर छक्के-चौके लगा रहे हैं. 2024 के करीब साढ़े 8 महीने बीत चुके हैं. साढ़े 8 महीने बीत जाने के बाद बात करें दुनिया भर के किन 5 बल्लेबाजों ने जारी साल में अबतक सर्वाधिक छक्के लगाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
यशस्वी जायसवाल
जारी साल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर फिलहाल देश के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चल रहे हैं. 22 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 2024 में अबतक कुल 14 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 19 पारियों में 42 छक्के निकले हैं.
यशस्वी जारी साल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में ही आगे नहीं चल रहे हैं, बल्कि जारी साल में वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी आगे हैं. उन्होंने 2024 में भारत के लिए अबतक कुल 19 पारियों में 1033 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर कोई और नहीं बल्कि भारत के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. 'हिटमैन' शर्मा ने जारी साल में भारत के लिए अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 38 छक्के निकले हैं.
बाबर हयात
तीसरे स्थान पर हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात का नाम आता है. हयात ने जारी साल में अपनी टीम के लिए कुल 16 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 15 पारियों में 36 छक्के निकले हैं. आपको बता दें बाबर हयात का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह शिरकत हांगकांग के लिए करते हैं.
रहमानुल्लाह गुरबाज
चौथे स्थान पर अफगान धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम आता है. गुरबाज ने 2024 में अफगानिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक 24 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 36 छक्के निकले हैं.
के कडोवाकी फ्लेमिंग
5वें स्थान पर जापानी खिलाड़ी के कडोवाकी फ्लेमिंग स्थित हैं. कडोवाकी ने जापान के लिए जारी साल में 12 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 34 छक्के निकले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं