
नीदरलैंड भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है. उन्होंने विश्व कप क्वालीफायर गेम में स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 277/9 रन बनाए थे. स्कॉटलैंड की रन गति को सुधारने और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को 44 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना था. उन्होंने बास डी लीडे की 92 गेंदों में 123 रन की पारी की बदौलत 42.5 ओवर में ऐसा कर दिखाया. इससे पहले श्रीलंका ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी, जबकि विश्व कप क्वालीफायर मेजबान जिम्बाब्वे मंगलवार को स्कॉटलैंड से हारने के बाद विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गया.
A stunning heist! 😱
— ICC (@ICC) July 6, 2023
Netherlands have booked their #CWC23 tickets 🎫✈#SCOvNED pic.twitter.com/pUkn1DsHbT
Hello, #CWC23 🇳🇱😍 pic.twitter.com/jGYdAmruv0
— ICC (@ICC) July 6, 2023
When you know you are going to #CWC23 ✨ pic.twitter.com/3feqVwXCFC
— ICC (@ICC) July 6, 2023
बैस डी लीडे के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर नीदरलैंड्स को क्रिकेट विश्व कप में फाइनल में जगह दिला दी. स्कॉटिश पारी में 52 रन देकर 5 विकेट लेने के बाद डी लीड ने शानदार 123 रन बनाए.
डी लीडे ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया, "हमने देख लिया था कि हम कहां पहुंचना चाहते थे और वहां से आपको यह करना होगा."रन रेट प्रति ओवर 10 से 11 था, इसलिए हमारे लिए यह टी20 मोड में जाने जैसा था. हमने प्रत्येक ओवर में जितना संभव हो उतने रन लेने की कोशिश की और बस देख रहे थे कि हम कहाँ पहुँचते हैं.
"यह आश्चर्यजनक है, मैं उस भावना का वर्णन नहीं कर सकता, और आज रात एक बड़ी पार्टी होगी." स्कॉटलैंड ने दक्षिण अफ्रीका में जन्मे ब्रैंडन मैकमुलेन और कप्तान रिची बेरिंगटन के बीच चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की बदौलत नीदरलैंड्स के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. मैकमुलेन ने शानदार 106 रन और बेरिंगटन ने 64 रन बनाए - पारी के अंत में टॉम मैकिंतोश ने नाबाद 38 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं