विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

World Cup 2023: रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को विराट कोहली के लिए तोड़ना होगा मुश्किल

World Cup 2023: र्ल्ड कप में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 117 है. 15 नवंबर 2023 को विराट ने नूज़ीलैंड के खिलाफ ये स्कोर खड़ा किया था. अगर रोहित की बात की जाए तो वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 140 है. 16 जून 2019 को रोहित शर्मा यह  स्कोर किया है.

World Cup 2023: रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को विराट कोहली के लिए तोड़ना होगा मुश्किल
नई दिल्ली:

विराट कोहली इस बार की वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहें. इस बार की वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर तो पहुँच गए हैं इसके साथ साथ विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 20 साल के  रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं. 2002/03 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर कुल 673 रन बनाए थे.  इस वर्ल्ड कप में  विराट कोहली  711 रन बना चुके हैं. बुधवार को  कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक लगाया. इस शतक के साथ विराट एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाए हैं. ये दूसरी बार है जब विराट कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.  2019 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली 9 मैच खेलते हुए 443 रन बनाए थे जो उस वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा रन था। अगर सचिन की बात की जाए तो सचिन तीन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किये हैं.  2003 की वर्ल्ड कप में सचिन 673 रन बनाए थे। 1996 की वर्ल्ड कप में सचिन 523 रन बनाये थे जब कि 2011 की वर्ल्ड कप में सचिन 482 रन बनाये थे. 

क्या रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को कोहली तोड़ पाएंगे : विराट ने सचिन के रिकॉर्ड को तो तोड़ दिए हैं लेकिन एक रिकॉर्ड के मामले में विराट रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली से आगे हैं. सिर्फ विराट नहीं रोहित इस मामले में सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़े हैं. रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड कप में पांच शतक है जो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में लगाए थे. 

इस वर्ल्ड कप में रोहित 9 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे जिस में पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल था. अगर वर्ल्ड कप की बात की जाए तो विराट कोहली वर्ल्ड कप में कुल 36 मैच खेले हैं करीब 60 की औसत से 1741 रन बनाये हैं जिस में पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है.  रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं करीब 61 की औसत से 1528 रन बनाये हैं जिस में सात शतक और छह अर्धशतक शामिल है. वर्ल्ड कप में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 117 है. 15 नवंबर 2023 को विराट ने नूज़ीलैंड के खिलाफ ये स्कोर खड़ा किया था. अगर रोहित की बात की जाए तो वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 140 है. 16 जून 2019 को रोहित शर्मा यह  स्कोर किया है.


कप्तान के रूप में विराट और रोहित का प्रदर्शन : विराट कोहली ने कुल 291 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 59 की औसत से 13794 रन बनाये हैं जिस में 50 शतक और 71 अर्धशतक शामिल है. एकदिनी मैचों में विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 है. रोहित शर्मा 261 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 49 की औसत से 10662 रन बनाये हैं जिस में 31 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है.  एकदिनी मैचों में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. कप्तान के रूप में विराट कोहली का प्रदर्शन रोहित शर्मा से अच्छा रहा है. विराट ने कप्तान के रूप में 95 मैच खेलते हुए 73 के औसत से 5449 रन बनाए हैं.  रोहित शर्मा कप्तान के रूप में 44 मैच खेलते हुए 56 की औसत से 2000 रन बनाये हैं. कप्तान के रूप में कोहली 21 शतक लगाए हैं जब कि कप्तान के रूप में रोहित शर्मा 4 शतक लगाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
World Cup 2023: रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को विराट कोहली के लिए तोड़ना होगा मुश्किल
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com