एक सीरीज में कमेंट्री के लिए कुंबले और मांजरेकर को मिली इतनी फीस...

एक सीरीज में कमेंट्री के लिए कुंबले और मांजरेकर को मिली इतनी फीस...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और बल्लेबाज संजय मांजरेकर को अक्टूबर से दिसंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये उनकी कमेंटरी फीस के तौर पर क्रमश: 39 लाख और 36 लाख रुपये के करीब भुगतान किया। बीसीसीआई की जनवरी के महीने के लिये किये गये भुगतान की ताजा सूची में इसका खुलासा हुआ।

मांजरेकर को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों की सीरीज में कमेंटरी के लिये 36,49,375 रुपये का जबकि कुंबले को सीरीज के दौरान पांच एक दिवसीय मैचों और चार टेस्ट मैचों के लिये 39,10,500 रुपये का भुगतान किया गया।

बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप लिमिटेड को भी इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे चरण के लिये दो किश्तों में करीब 11.6 करोड़ रुपये दिये, जिसका आयोजन इस साल किया जायेगा। दी गयी राशि 5,80,09,500 रुपये और 5,80,09,528 रुपये है।

जनवरी के महीने के दौरान एक अन्य भुगतान कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को 2.02 करोड़ रुपये का किया गया, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिये इंफ्रास्ट्रक्‍चर सब्सिडी दावे से संबंधित है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेघालय क्रिकेट संघ को 56.25 लाख रुपये मिले हैं जो 2012-13 में वाषिर्क बुनियादी ढांचे की मदद के लिये देने थे।