भारतीय राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली एक टेस्ट सीरीज और वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे सीरीज के तहत तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पिछले दिनों भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. खासतौर पर खिलाड़ियों का फील्डिंग स्तर एक अलग ही स्तर का था और उन्होंने काफी वाहवाही भी बटोरी थी.उम्मीद है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अब बेहतर क्रिकेट देखने को मिलेगी.
#TeamIndia squad for one-off Test & ODIs:
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti Mandhana, Shafali, Punam, Jemimah, Deepti, Sneh Rana, Y Bhatia, T Bhatia (WK), Shikha Pandey, Jhulan Goswami, Meghna Singh, P Vastrakar, R Gayakwad, P Yadav, R Ghosh, E Bisht#AUSvIND
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुझाया नाम कि शास्त्री के बाद कौन हो टीम विराट का कोच
टेस्ट और वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्ट
शास्त्री को इंग्लैंड में खल रही है बाउंसर और बीमर की कमी, Video किया पोस्ट
#TeamIndia's T20I squad:
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali, Jemimah, Deepti, Sneh Rana, Y Bhatia, Shikha Pandey, Meghna Singh, Pooja Vastrakar, R Gayakwad, Poonam Yadav, Richa Ghosh (WK), Harleen Deol, Arundhati Reddy, Radha Yadav, Renuka Singh Thakur#AUSvIND
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं