पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुझाया नाम कि शास्त्री के बाद कौन हो टीम विराट का कोच

बट्ट बोले कि चाहे कोई भी नया कोच बने, उसे खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन तालमेल बनाकर रखना चाहिए और उन्हें कंफर्ट जोन में रखना चाहिए. रवि शास्त्री के बाद राठौर के मुख्य बनने की चर्चा जोरों पर है. राठौर अपने समय में एक स्टायलिश खिलाड़ी थी और वह वर्तमान में टीम के बल्लेबाजी कोच हैं. 

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुझाया नाम कि शास्त्री के बाद कौन हो टीम विराट का कोच

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट

नयी दिल्ली:

अब जबकि भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कार्यकाल खत्म होने का समय नजदीक आ रहा है. और शास्त्री ने भी यह दिया है कि वह अगला टर्म नहीं चाहते, तो क्रिकेट गलियारे में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि टीम विराट का अगला कोच कौन होगा. बता दें कि एक महीने बाद ही खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के साथ ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.

सलमान बट्ट ने विस्तार से बताया कि आखिर हार्दिक पंड्या की असल समस्या कहां है


पिछले दिनों ही जब राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय कोच नियुक्त  किया गया था, तो तभी इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. चर्चा और कयास ऐसे थे कि बोर्ड ने द्रविड़ के लिए जमीन तैयार कर दी है. लेकिन इस चर्चा पर तब विराम लग गया, जब द्रविड़ ने एक बार फिर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक पद के लिए आवेदन कर दिया. इसी मसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान  सलमान बट्ट ने नए कोच का नाम सुझाया है. 

हम विराट के तिकड़मों से प्रभावित नही होंगे, इंग्लिश कप्तान जो. रूट बोले

बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम विराट के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं. पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने कहा कि जब कोई टीम वर्तमान भारत जैसी मजबूत होती है, तो उसके कोच की जरूरत नहीं होती, लेकिन जब कोई शख्स पहले से ही वर्तमान घटनाओं का हिस्सा है, ऐसे में राठौर इस पैमाने पर बहुत ही अच्छी तरह खरे उतरते हैं. हालांकि, बट्ट ने कहा कि अगर किसी विदेशी कोच ने आवेदन नहीं किया, तो राठौड़ को चुना जा सकता है. 

बट्ट बोले कि चाहे कोई भी नया कोच बने, उसे खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन तालमेल बनाकर रखना चाहिए और उन्हें कंफर्ट जोन में रखना चाहिए. रवि शास्त्री के बाद राठौर के मुख्य बनने की चर्चा जोरों पर है. राठौर अपने समय में एक स्टायलिश खिलाड़ी थी और वह वर्तमान में टीम के बल्लेबाजी कोच हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​