विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

महिला क्रिकेट : वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 277 रनों का लक्ष्य

महिला क्रिकेट : वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 277 रनों का लक्ष्य
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
कैनबरा: एलेक्स ब्लैकवेल (114) के शानदार शतक और एल्सी पेरी (90) के तेज अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर जारी पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 276 रन बनाए। ब्लैकवेल ने 112 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए जबकि पेरी ने 118 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की। पेरी और ब्लैकवेल के अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 43 रन बनाए।

एलिसा हिली 14 रनों पर नाबाद लौटीं। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड और शिखा पांडेय ने एक-एक सफलता पाई। अंतिम समय में भारत ने पलटवार करते हुए तीन विकेट झटके लेकिन अंतिम पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने 40 करीब रन लुटा दिए।

इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट, वनडे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Women Cricket, ODI, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com