विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

उम्मीद है, अगले मैच में गेंद को और बेहतर तरीके से हिट कर पाऊंगा : युवराज

उम्मीद है, अगले मैच में गेंद को और बेहतर तरीके से हिट कर पाऊंगा : युवराज
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। धोनी ब्रिगेड ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान  बांग्लादेश को 45 रन से हराया था। विराट कोहली और युवराज सिंह की शानदार बैटिंग ने भारत को शनिवार के 'लो स्कोरिंग' मैच में जीत दिलाई। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की और इनके योगदान के बदौलत भारत 84 रनों के टारगेट को 15.3ओवर में हासिल करने में कामयाब रहा। कोहली ने जहां मैच में सबसे अधिक 49 रन बनाए वहीं, युवराज नाबाद 14 रन बनाते हुए टीम इंडिया के दूसरे टॉप स्कोरर रहे।

मैच के बाद युवराज ने माना कि विकेटआसान नहीं था और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्‍छी दिशा के साथ तेज गेंदें फेंकते हुए भारतीय बैटिंग की कठिन परीक्षा ली। उन्‍होंने कहा कि विराट ने असाधारण पारी खेली। अपने बारे में युवराज ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं विकेट पर समय गुजारते हुए भारतीय जीत में कुछ योगदान करने में सफल रहा। उम्‍मीद है कि अगले मैच में, गेंद को मैं और बेहतर तरीके से हिट कर पाऊंगा। युवराज ने कहा कि दबाव के क्षणों में अपने विकेट को बचाए रखना हमारी प्राथमिकता थी और हम इसमें सफल रहे।  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप, युवराज सिंह, टीम इंडिया, पाकिस्‍तान, Asia Cup, Yuvraj Singh, Team India, Pakistan, एशिया कप 2016, भारत बनाम पाकिस्तान, Asia Cup 2016, India Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com