
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जैक कैलिस को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर माना है. स्टोक्स ने माना है कि उनके जैसा कोई नहीं है.
- स्टोक्स ने कहा कि कैलिस का टेस्ट औसत 55 से बेहतर और रिकॉर्ड अतुलनीय हैं, आजतक उनके जैसा बेहतरीन क्रिकेटर नहीं हुआ है.
- जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैचों में 13289 रन और 292 विकेट लिए हैं, कैलिस ने वनडे और टेस्ट में एक जैसा परफॉर्मेंस कर फैन्स का दिल जीता है.
Who is the greatest cricketer ever: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं. स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को ऑल टाइम ग्रेट करार नहीं दिया है. इंग्लैंड कप्तान ने जैक कैलिस को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया है. 4Cast के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, "हमेशा से मेरे दिमाग में जैक कैलिस ही रहे हैं. जब भी ग्रेटेस्ट क्रिकेटर की बात आती है तो कैलिस सबसे आगे होते हैं. मुझे नहीं लगता है कि विश्व क्रिकेट में जैक कैलिस से बेहतर कोई क्रिकेटर है. क्योंकि उसका औसत देखें, 55 का औसत.. 200 कैच.. उनके रिकॉर्ड ही बताते हैं कि उनसे बेहतर विश्व क्रिकेट में कोई नहीं है, मुझे नहीं लगता है." (Ben Stokes on Jacques Kallis)
जैक कैलिस की बात करें तो साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज ने (Jacques Kallis Career Stats) ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैच खेलकर कुल 13289 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 55.37 का रहा है. वहीं, टेस्ट में कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है.
इसके अलावा वनडे में कैलिस ने 328 मैच में 11579 रन बनाए हैं, वनडे में कैलिस के नाम 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए जैक कैलिस ने टेस्ट में 292 विकेट और वनडे में 273 विकेट लेने का कमाल किया है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से भारत से आगे हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं