इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जैक कैलिस को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर माना है. स्टोक्स ने माना है कि उनके जैसा कोई नहीं है. स्टोक्स ने कहा कि कैलिस का टेस्ट औसत 55 से बेहतर और रिकॉर्ड अतुलनीय हैं, आजतक उनके जैसा बेहतरीन क्रिकेटर नहीं हुआ है. जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैचों में 13289 रन और 292 विकेट लिए हैं, कैलिस ने वनडे और टेस्ट में एक जैसा परफॉर्मेंस कर फैन्स का दिल जीता है.