Rishabh Pant IPL 2024: ऋषभ पंत को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान नियुक्त किया गया. दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह मालिक पार्थ जिंदल ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, " हमें अपने कप्तान के रूप में ऋषभ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। धैर्य और निडरता हमेशा उनके क्रिकेट में अहम रही है। हम नये जोश और उत्साह के साथ नये सत्र का इंतजार कर रहे हैं और मैं उन्हें एक बार फिर हमारी टीम को मैदान पर ले जाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता"
इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पंत को इस साल के आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए मंजूरी दे दी थी. बोर्ड ने एक मेडिकल अपडेट में कहा, "उत्तराखंड के रूड़की के पास 30 दिसंबर 2022 को सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है."
COMEBACK DONE 👉🏼 NOW WELCOME BACK, CAPTAIN RISHABH PANT 💙❤️#YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/wN7xDgLW31
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2024
बता दें कि पिछले सीजन में पंत के न रहने से दिल्ली की कप्तानी आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने की थी. अब जब पंत पूरी तरह से फिट हैं और कप्तान नियुक्त बन गए हैं तो फैन्स आईपीएल का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच आईपीएल में 23 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाली है. इसके बाद दूसरा मैच 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. 31 मार्च को सीएसके के साथ दिल्ली की टीम खेलने वाली है. वहीं, 3 अप्रैल को केकेआर और 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम अपना मैच पहले फेज में खेलने वाली है .
दिल्ली कैपिटल्स पूरी टीम (Delhi Capitals Players List For IPL 2024)
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुगी एन्गिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसीख डार सलाम, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और बाबर आजम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, मिस्बाह उल हक ने बताया
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: क्या मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा से हुई बात? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं