चैंपियंस ट्रॉफी : पाक के खिलाफ जीत के बावजूद विराट ने बताया, इस मोर्चे पर टीम है अभी 'कमजोर'

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय फील्डरों ने कम से कम तीन आसान कैच टपकाए, जबकि मैदानी क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी : पाक के खिलाफ जीत के बावजूद विराट ने बताया, इस मोर्चे पर टीम है अभी 'कमजोर'

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया की फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गेंद और बल्ले से हमने अच्छा प्रदर्शन किया- कोहली
  • 'युवराज काफी अच्छी लय में थे, उनके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था'
  • 'सर्वश्रेष्ठ टीमों को टक्कर देने के लिए हमें क्षेत्ररक्षण में सुधार करना
बर्मिंघम:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर पाकिस्तान को 124 रन से रौंदने के बाद अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. हालांकि उन्होंने फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश जताई.

कोहली ने भारत की जीत के बाद कहा, 'गेंद और बल्ले से हमने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं 10 में से नौ अंक दूंगा, लेकिन क्षेत्ररक्षण में हम आज छह अंक के बराबर ही थे. सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रतिस्पर्धा देने के लिए हमें अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा.' भारतीय फील्डरों ने इस मैच में कम से कम तीन आसान कैच टपकाए, जबकि मैदानी क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा.

डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 41 ओवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव (30 रन पर तीन विकेट), रवींद्र जडेजा (43 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (43 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी.

इससे पहले भारत ने रोहित (91), कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) और युवराज सिंह (53) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 319 रन बनाए. बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, 'शिखर और रोहित ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. पिछली बार हम जब यहां जीते थे तो सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. रोहित ने कुछ समय लिया लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से अलग है. उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में वह बेहतर खेल पाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'शिखर ने काफी अच्छी शुरुआत की. युवराज काफी अच्छी लय में थे और उनके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था. हार्दिक ने सिर्फ पांच गेंद में 18 रन (छह गेंद में नाबाद 20) बनाए जो शानदार था.'

दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अंतिम आठ ओवर में टीम की गेंदबाजी पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, '40 ओवर के बाद सब कुछ नियंत्रण में था, लेकिन अंतिम आठ ओवर में हमने मौका गंवा दिया. भारतीय बल्लेबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने अंतिम आठ ओवर में 124 रन बनाए और लय भारत के पास चली गई.'
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com