विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2017

बांग्लादेश पर जीत के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले को लेकर दिया यह बयान

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से भिड़ना है, जिसे उसने लीग मैच में 124 रन से हराया था. इस मैच को लेकर अभी से हाइप बन गई है.

बांग्लादेश पर जीत के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले को लेकर दिया यह बयान
बर्मिंघम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी विजय को संपूर्ण जीत करार देते हुए कहा कि यह संपूर्ण खेल का शानदार उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के मैच की जरूरत थी. हमें नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन इससे हमारे शीर्ष क्रम की मजबूती का पता चलता है.

भारत ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के 265 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा और कोहली की शानदार पारियों से लगभग 10 ओवर शेष रहते हुए एक विकेट गंवाकर हासिल कर दिया. फाइनल में उसे पाकिस्तान से भिड़ना है, जिसे उसने लीग मैच में 124 रन से हराया था. इस मैच को लेकर अभी से हाइप बन गई है, लेकिन कोहली ने साफ किया कि टीम पर इसका कोई दबाव नहीं है. भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं. मैं जानता हूं कि इसे उबाऊ बयान माना जाएगा लेकिन हमारी यही सोच है.'

भारतीय मध्यक्रम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन कोहली के लिए यह चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा, 'मध्यक्रम को बहुत अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने से कभी चिंतित नहीं रहा. प्रत्येक बल्लेबाज अभ्यास के दौरान अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा है.' बांग्लादेश एक समय 300 रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन ऐसे समय में कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई.

कोहली ने कहा, 'वह (जाधव) सरप्राइज पैकेज नहीं है. वह काफी चालाक क्रिकेटर है. वह जानता है कि गेंद को कहां पिच कराना है और पिच से किस तरह की मदद मिल रही है.'
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com