
West Indies knocked out of World Cup qualifiers: वेस्टइंडीज हरारे में स्कॉटलैंड (WI vs SCO) से मिली सात विकेट की हार से विश्व कप क्वालीफायर से हुआ बाहर. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज शनिवार को भारत में आगामी 2023 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई, जब स्कॉटलैंड ने शनिवार को यहां क्वालीफायर के सुपर सिक्स मैच में उन्हें सात विकेट से हरा दिया. साल 1975 और 1979 संस्करणों के चैंपियन, टूर्नामेंट के 48 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है कि वेस्टइंडीज सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष 10 टीमों में शामिल नहीं होगी.
शनिवार को, वेस्टइंडीज ने एक बार फिर बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया और 43.5 ओवर में मात्र 181 रन बनाकर आउट हो गया और स्कॉटलैंड ने सात विकेट और 6.3 ओवर शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को हासिल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.
- No West Indies in 2017 CT.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023
- No West Indies in 2022 T20 WC.
- No West Indies in 2023 ODI WC.
Cricket needs a strong West Indies but the downfall is sad & tough to digest in the last few decades. pic.twitter.com/vZ5JgXXbIC
Champions in 1975.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023
Champions in 1979.
No West Indies in 2023 World Cup.
Sad to see the downfall of West Indies - first time in ODI World Cup history. pic.twitter.com/40GH4Tj1EH
वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में स्कॉटलैंड की यह पहली जीत है. लक्ष्य का पीछा करते हुए मैट क्रास (107 गेंद में नाबाद 74) और ब्रेंडन मैकमुलेन (106 गेंद में 69 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. वेस्टइंडीज को इससे पहले ग्रुप चरण में सुपर ओवर तक चले मुकाबले में नीदरलैंड ने हराया था. टीम को इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शिकस्त मिली थी. जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के सुपर सिक्स में क्वालीफाई करने के कारण वेस्टइंडीज की टीम इस चरण में बिना किसी अंक और खराब नेट रन रेट के साथ पहुंची थी.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं