- रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक तैयार होकर गुजरात में चलेगी.
- बुलेट ट्रेन सेवा सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा के बीच शुरू होगी और फिर वापी तक विस्तार होगा.
- वापी से अहमदाबाद तक ट्रेन सेवा शुरू करने के बाद ठाणे से अहमदाबाद तक का सेक्शन भी खुलेगा.
बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी, नए साल के मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक तैयार हो जाएगी. यह ट्रेन सबसे पहले गुजरात के सूरत से बापी के बीच दौड़ेगी. ट्रेन सेवा पहले सूरत से बिलिमोरा के बीच सेवा शुरू होगी. इसके बाद वापी से सूरत का सेक्शन खुलेगा. फिर वापी से बुलेट ट्रेन अहमदाबाद तक चलेगी. इसके बाद ठाणे से अहमदाबाद का सेक्शन शुरू होगा. अंत में मुंबई से अहमदाबाद तक पूरी बुलेट ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- नए साल पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का ऐलान, जानिए कितना होगा किराया, क्या मिलेंगी सुविधाएं
देश में कब दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन?
भारतीय रेलवे के इतिहास में जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2027 को देश को पहली बुलेट ट्रेन मिल जाएगी. अश्विनी वैष्णव ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप अभी से बुलेट ट्रेन की टिकट खरीद लीजिए, अगले साल बुलेट ट्रेन भी आ जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि परियोजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है.
अब तक कितना काम पूरा हुआ है?
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना अब तक कुल 508 किमी में से 332 किमी वायाडक्ट और 412 किमी पियर का काम पूरा हुआ है.
- 17 नदी पुल बनकर तैयार हुआ है. इनमें 5 पीएससी (प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट) और 12 स्टील ब्रिज शामिल.
- 242 किमी हिस्से में 4.8 लाख से अधिक नॉइज़ बैरियर लगाए गए.
- 280 ट्रैक किमी (140 रूट किमी) में आरसी ट्रैक बेड का निर्माण पूरा हुआ है.
- मुख्य वायाडक्ट पर करीब 100 रूट किमी में 4,300 ओएचई मस्त लगाए गए.
- पालघर डिस्ट्रिक्ट में 7 पहाड़ी सुरंगों का खुदाई कार्य जारी
- बीकेसी से शिल्पता के बीच 21 किमी लंबी सुरंग में से 5 किमी खुदाई पूरी हो चुकी है.
- सूरत और अहमदाबाद में रोलिंग स्टॉक डिपो का निर्माण जारी.
- गुजरात के सभी स्टेशनों पर सुपर-स्ट्रक्चर का काम उन्नत चरण में है.
- महाराष्ट्र के तीनों एलिवेटेड स्टेशनों पर काम शुरू हो चुका है.
- विरार और बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशनों पर रेल स्लैब कास्टिंग जारी है.
- मुंबई के अंडरग्राउंड स्टेशन पर स्लैब कास्टिंग का काम प्रगति पर है
गुजरात में कई बार लिया बुलेट ट्रेन के काम का जायजा
गुजरात में बुलेट ट्रेन का काम काफी हद तक आगे बढ़ चुका है. अश्विनी वैष्णव के की तरफ से बताई गई तारीख के मुताबिक, बुलेट ट्रेन गुजरात में अगले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दौड़ने लगेगी. रेल मंत्री कई बार गुजरात में बुलेट ट्रेन के काम की प्रगति जांच चुके हैं. पीएम मोदी भी बुलेट ट्रेन के काम की प्रगति को देख चुके हैं. पिछले साल नवंबर में ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति का भी जायजा लिया था. इसके लिए पीएम मोदी सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने काम में लगे इंजीनियरों और कर्मचारियों से बातचीत भी की थी.
पीएम मोदी ने भी लिया था कामकाज का जायजा
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें पीएम मोदी सूरत स्टेशन पर काम की बारीकी से जांच करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों और कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने पूछा कि काम में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही है और प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए किस तरह से काम किए जा रहे हैं? इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि हर स्तर पर पूरी मेहनत और बारीकी के साथ काम किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की और कहा कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को आधुनिक बनाने में एक अहम कदम है और इससे यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर मिलेगा.
इनपुट- IANS के साथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं