विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

मुश्किल दौर से गुजर रहा है वेस्टइंडीज क्रिकेट, पोलार्ड और सुनील हुए वर्ल्ड कप से बाहर

मुश्किल दौर से गुजर रहा है वेस्टइंडीज क्रिकेट, पोलार्ड और सुनील हुए वर्ल्ड कप से बाहर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज क्रिकेट इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। विश्व कप में खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी असमंजस चल ही रहा था कि खबर आई की टी-20 फॉर्मेट के माहिर माने जाने वाले कीरॉन पोलार्ड और सुनील नरेन ने टी-20 विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है।

कीरॉन पोलार्ड के घुटने में चोट है। वो पिछले नवंबर से क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहे हैं और वो अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। वहीं सुनील नरेन अपनी गेंदबाज़ी एक्शन में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी तक वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल नरेन की गेंदबाजी करने पर पाबंदी है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पोलार्ड की जगह कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में चुन लिया है। कार्लोस ब्रेथवनटे तब सुर्खियों में आए थे, जब दिल्ली की टीम ने आईपीएल सीजन 9 की नीलामी में उनके लिए 4 करोड़ की बोली लगाई। वहीं, अभी तक टीम में सुनील नरेन के जगह किसी और खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, क्रिकेट, पोलार्ड, सुनील, वर्ल्ड कप, West Indies, Cricket, Pollard, Sunil, World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com