West Indies and USA T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज और यूएसए की 15 सदस्यीय टीम सामने आई गई है. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी वेस्टइंडीज की स्क्वाड में शामिल किया गया है. यही नहीं आगामी टूर्नामेंट के लिए शिमरोन हेटमायर की भी टीम में वापसी हुई है. मौजूदा समय में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. यहां उनका बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने निचले क्रम में आते हुए मैच फिनिशर की भूमिका को बखूबी अदा किया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोवमेन पॉवेल को वेस्टइंडीज का कप्तान नियुक्त किया गया है. बल्लेबाजी क्रम में कई बड़े नाम नजर आ रहे हैं. इसमें जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, शाई होप, निकोलस पूरन, हेटमायर और पॉवेल जैसे कई धुरंधर बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं टीम में विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी भरमार दिख रही है. टीम में आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.
वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीमWest Indies reveal their ICC Men's #T20WorldCup 2024 squad 👀https://t.co/AEAc0okuoD
— ICC (@ICC) May 3, 2024
रोवमेन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड.
मोनांक पटेल बने यूएसए के कप्तानटी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए की टीम ने मोनांक पटेल को अपना कप्तान बनाया है. इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी एरोन जोन्स के कंधों पर रखी गई है. हैरानी वाली खबर यह है कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को भी टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल में केकेआर की तरफ से शिरकत कर चुके अली खान खान भी यूएसए के स्क्वाड में शामिल हैं.
यूएसए टीम की 15 सदस्यीय टीमA former New Zealand international has been named in USA's 15-member squad for the ICC Men's #T20WorldCup 2024.
— ICC (@ICC) May 3, 2024
More 👇https://t.co/lViNopIDbE
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल और यासिर मोहम्मद.
यह भी पढ़ें- हार्दिक को छठी का दूध याद दिलाना चाहते थे सुनील नरेन, पंड्या ने दाव कर दिया उल्टा, फैंस हुए मस्त, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं