विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2024

"हम उन्हें शांत रखने के लिए...", ऋषभ पंत के बारे में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कह दी बड़ी बात

Ind vs Aus: कमिंस का यह बयान बताने के लिए काफी है कि कंगारू खेमे में ऋषभ पंत को लेकर कितना ज्यादा टेरर अभी से है

"हम उन्हें शांत रखने के लिए...", ऋषभ पंत के बारे में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली:

भारत के साथ साल के आखिर में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए है कि हम उन्हें शांत रखने का पूरा प्रयास करेंगे. कमिंस का यह बयान तब आया है, जब भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब पौने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban 1st Test) चेन्नई में पहले टेस्ट में शतक जड़कर शानदार वापसी की. वैसे भी पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खासा अच्छा रिकॉर्ड रहा है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 72.13 के स्ट्राइक-रेट से 624 रन बनाए हैं. और अब जब पंत सीरीज से पहले ही फॉर्म में आ गए हैं, तो साफ है कि पंत के बल्ले से निकला टेरर कंगारुओं तक पहुंच गया है. 


इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "हर टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो मैच को चलायमान रखते हैं. कमिंस ने पंत के रिवर्स लैप शॉट को अविश्वसनीय बताते हुए कहा, "हमारी टीम में ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श के रूप में ऐसे ही खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों के साथ आप जानते हैं कि ये आक्रामक रवैया अख्तियार करने जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही पंत के बारे में भी कहा जा सकता है. वह भी रिवर्स लैप जैसे अविश्वसनीय शॉट से मैच को चलायमान रखते हैं." 

कमिंस ने कहा, "पंत ने कई टेस्ट सीरीज में बहुत ही ज्यादा असर छोड़ा है. यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है. वह अविश्वसनीय शॉट खेलते हैं. हम इन दिनों इसके अभ्यस्त हो चुके हैं क्योंकि कुछ इस तरह के शॉट थोड़ी सामान्य बात हो चली है.". उन्होंने कहा, "पंत ने कई सीरीजों में बल्ले से बहुत बड़ा असर छोड़ा है. हम उन्हें साल के आखिरी में खेले जाने वाली सीरीज में उन्हें शांत रखने की कोशिश करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: