
Jos Buttler angry video: बटलर का माथा ठनका
Jos Buttler angry video: दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हरा दिया. पहले वनडे मैच में भी साउथ अफ्रीका को जीत मिली. अब दूसरे वनडे मैच में जीतकर साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. एक ओर जहां साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाकर सीरीज अपने नाम कर ली है तो वहीं दूसरी ओर दूसरे वनडे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और रेसी वेन डेर डूसेन पर के बीच मैच के दौरान कुछ कहासुनी हो गई.
यह भी पढ़ें
गेंदबाज़ का खौफ़ नहीं, आधी पिच पर दौड़कर गया बल्लेबाज और मारा शॉट, लोगों ने कहा- सबका गुरु
एक बार फिर सुर्खियों में Anand Mahindra का ये पोस्ट, Video शेयर कर कहा 'ऐसा प्लेग्राउंड हर शहर में हो तो क्या कहने'
एक बार फिर सुर्खियों में Anand Mahindra का ये पोस्ट, Video शेयर कर कहा 'ऐसा प्लेग्राउंड हर शहर में हो तो क्या कहने'
हुआ ये कि जब रेसी वेन डेर डूसेन बैटिंग कर रहे थे तभी बटलर ने कुछ बातें कहीं जिसपर बैटर ने रिएक्ट किया. दरअसल, साउथ अफ्रीकी पारी के 19वें ओवर में जब रेसी वेन डेर डूसेन बैटिंग कर रहे थे तब स्ट्राइकर एंड इंग्लैंड के कप्तान गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जहां पर बैटर भी खड़े थे.
ऐसे में जब बटलर ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने बल्लेबाज से शिकायत की आप उनका रास्ता रोक रहे हैं. बटलर ने कहा- 'मैं गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा हूं,' इस पर डूसेन ने भी रिएक्ट किया औऱ कहा, 'हां मैने तुम्हें देखा है', इस जवाब को सुनकर इंग्लैंड के कप्तान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पलट कर जवाब देते हैं, 'तुम्हारी क्या प्रॉब्लम है रेसी? मुझे गेंद पकड़ने और कैच लेने की अनुमति है, जब भी मैं गेंद पकड़ने की कोशिश करता हूं, तो हर बात आपके बारे में नहीं होता है.'
👀 Jos Buttler is at it again.#SAvsENG | #Proteashttps://t.co/d4724m1ws7pic.twitter.com/TSn9OdaK3M
— PEAK (@ThePeakSA) January 29, 2023
🤬 Jos Buttler had some choice words for Vernon Philander during a tense afternoon at @NewlandsCricket.#SAvENGpic.twitter.com/JqT785MrGb
— PEAK (@ThePeakSA) January 7, 2020
जब दोनों के बीच ये बहस तेज होते दिखी तो अंपायरों ने दोनों को शांत कराने की अपील की, जिसके बाद फिर मैच शुरू हुआ, दोनों के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई है.
ये भी पढ़े-
पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो
बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया
'सदमे वाला पिच' तैयार करने वाले Ekana Stadium Pitch के Curator पर एक्शन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi