विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने ब्रिटिश कमेंटेटर से कहा, 'अपनी सरकार से बोलो कोहिनूर वापस दें', देखें फिर क्या हुआ- Video

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की कमेंट्री काफी मजेदार होती है. अपने कमेंट्री के दौरान गावस्कर साहब फैन्स को बांधे रखते हैं.

कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने ब्रिटिश कमेंटेटर से कहा, 'अपनी सरकार से बोलो कोहिनूर वापस दें', देखें फिर क्या हुआ- Video
गावस्कर ने ब्रिटिश कमेंटेटर से कोहिनूर वापस देने की बात कही

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की कमेंट्री काफी मजेदार होती है. अपने कमेंट्री के दौरान गावस्कर साहब फैन्स को बांधे रखते हैं. यही कारण है कि कभी-कभी कमेंट्री के दौरान उनके द्वारा कहे गए कुछ शब्द विवाद का भी नाम ले लेते हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आईपीएल 2022 के 20वें मैच के दौरान गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान अपने साथी अंग्रेजी कमेंटेटर एलन विल्किंस (British commentator Alan Wilkins) से भारत का 'कोहिनूर' हीरा लौटाने की अपील की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. IPL 2022 Points Table Update: हैदराबाद की दूसरी जीत से गुजरात का बदला समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हलचल

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

दरअसल राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान गावस्कर अपने साथी कमेंटेटर विल्किंस के साथ कमेंट्री कर रहे थे. कमेंट्री के दौरान मुंबई की खूबसूरत मरीन ड्राइव को टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसको लेकर दोनों कमेंटेटर इसकी खूबसूरती को लेकर बात करने लगे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मरीन ड्राइव की तुलना  'रानी की हार' से की, जिसके बाद महान गावस्कर ने इंग्लिश कमेंटेटर से मजे लिए और विल्किंस से कहा, "हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतजार कर रहे हैं.'  गावस्कर की यह बात सुनकर इंग्लिश कमेंटेर हंसने लगे जाते हैं. Rashid Khan का लेग स्टंप यूं ले उड़े नटराजन, 'स्पेशल Yorker' पर बोल्ड होकर बल्लेबाज भागा पवेलियन- Video

इसके बाद गावस्कर एलन विल्किंस से अपील करते हुए कहते हैं कि यदि आपका ब्रिटिश सरकार पर कोई विशेष प्रभाव हो तो प्लीज उनसे कहें कि वो हमारा कोहिनूर' भारत को वापस दे दें.  इंग्लिश कमेंटेटर और गावस्कर की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद कोहिनूर शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग जाता है. 

SRH vs GT: हार्दिक पंड्या ने जड़ा अर्द्धशतक, तो ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़कर बन गए नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज

वैसे यह बात चलन में है कि जब अंग्रेजों ने भारत पर राज किया तो उस दौरान ही उन लोगों ने कोहिनूर को भारत से इंग्लैंड ले कर चले गए थे. कहा जाता है कि कोहिनूर का अधिकार इस समय ब्रिटेन के राजशाही परिवार के पास है. बता दें कि इस समय आईपीएल का रोमांच फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. अबतक 21 मैच आईपीएल में हो चुके हैं और दो नई टीमों (लखनऊ और गुजरात) का परफॉर्मेंस शानदार रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com