लंबे ब्रेक के बाद जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जरिए वापसी कर रहे रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है. हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक ने उमरान मलिक की पहली गेंद हेलमैट पर खाने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर बिना आउट हुए 50 रन की कप्तानी पारी खेली. पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए गुजरात को 20 ओवर में 162 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया, तो वहीं एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया. और इस कारनाामे के जरिए उन्होंने दिखाया कि वह बड़े शॉट लगाने के मामले में कितने बड़े महारथी हैं.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल बोले कि मैं बोल्ट की गेंद नहीं देख सका, सोशल मीडिया ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
हार्दिक ने पारी के दौरान लगाए गए चार छक्कों के साथ ही ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह अब वह सबसे तेज सौ छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इसके अलावा हार्दिक दुनिया भर के बल्लेबाजों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे कम गेंदों पर सौ छक्के आईपीएल में आंद्रे रसेल और क्रिस गेल ने ही जड़े हैं. हार्दिक ने यह उपलब्धि तब हासिल की, जब उन्होंने सनराइजर्स के पार्टटाइमर ऑफ स्पिनर मार्कराम को पारी के नौवें ओवर में मिडविकेट के रास्ते से छक्का जड़ा. और इसी के साथ ही हार्दिक ने आईपीएल में खेली 1046वीं गेंद पर अपना सौवां छक्का जड़ दिया. चलिए आईपीएल में सबसे तेज सौ छक्के किसने और कितनी गेंदों पर जड़े हैं
बल्लेबाज गेंद
आंद्रे रसेल 657
क्रिस गेल 943
हार्दिक पंड्या 1046
केरोन पोलार्ड 1094
ग्लेन मैक्सवेल 1118
ऋषभ पंत 1234
यूसुफ पठान 1313
युवराज सिंह 1336
यह भी पढ़ें: ..तो क्या समझें कि अजिंक्य रहाणे का हो ही गया! क्या होगा आईपीएल में आगे?
...और हार्दिक की छक्कों की यह बरसात की गति यहीं ही कम होने नहीं जा रही. जिस अंदाज में हार्दिक ने अभी तक के मैचों में बल्लेबाजी की, उससे साफ है कि टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, हार्दिक के बल्ले से और कई रिकॉर्ड और देखने को मिलेंगे.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं