Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, 21st Match: आखिरकार जिसका इंतजार था वह पल हैदराबाद की टीम के लिए आ ही गया. टीम को दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार अर्धशतक जमाकर खुद के फॉर्म में वापसी की झलक दिखाई. गुजरात के खिलाफ मैच में हैदराबाद की जीत में विलियमसन ने शानदार 57 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच को हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत लिया. हैदराबाद के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का शानदार परफॉर्मेंस रहा. मैच में जहां विलियमसन ने 46 गेंद पर 57 रन बनाए तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 42 रन की पारी खेली, इसके अलवा राहुल त्रिपाठी 11 गेंद पर 17 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. लेकिन पूरन और मार्क्रम ने मिलकर हैदराबाद को जीत दिला दी. कप्तान विलियमसन प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. बता दें कि मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों का भी कमाल देखने को मिला. खासकर टी-नटराजन (T Natarajan) को 2 विकेट मिले. नटराजन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच के दौरान तेज गेंदबाज नटराजन ने यॉर्कर गेंद का भी दीदार फैन्स को कराया. SRH vs GT: हार्दिक पंड्या ने जड़ा अर्द्धशतक, तो ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़कर बन गए नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज
दरअसल गुजरात की पारी के दौरान नटराजन (T Natarajan Special yorker) ने राशिद खान (Rashid Khan) को स्पेशल यॉर्कर पर बोल्ड किया. जिसकी खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स नटराजन के इस यॉर्कर को देखकर गदगद हैं. नटराजान की जिस गेंद पर राशिद बोल्ड हुए वह गेंद लेग स्टंप यॉर्कर थी, जो गेंदबाज द्वारा काफी कम फेंकी जाती है. KKR के खिलाफ चल रही थी रोमांचक जंग, इधर दर्शकों के सामने 'श्रीवल्ली' सांग पर समां बांध रहे थे वॉर्नर, देखें Video
हुआ ये कि नटराजन ने राशिद को गेंद फेंकने से पहले ही भांप लिया था कि बल्लेबाज अपने ऑफ स्टंप को ज्यादा कवर कर रहा है. इसी का फायदा उठाकर तेज गेंदबाज ने लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसपर राशिद बोल्ड हो गए. बोल्ड होते ही राशिद ने हल्की नजर से अपने विकेट को देखा और तेजी से पवेलियन की ओर अपने पांव बढ़ाने लगे. फैन्स भी नटराजन की इस गेंद का भरपूर तारीफ कर रहे हैं. राशिद अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे थे.
Natarajan doing his things, cleaned up Rashid khan with leg stump yorker.#IPL2022 #SRHvGT pic.twitter.com/ixZNBPGmUx
— Ashmin Aryal (@AryalAshmin) April 11, 2022
मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिसमें हार्दिक पंड्या ने नाबाद 42 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, इसके अलवा अभिनव मनोहर ने 21 गेंद पर 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को 162 तक ले जाने में सफल रहे. IPL 2022: ..तो क्या समझें कि अजिंक्य रहाणे का हो ही गया! क्या होगा आईपीएल में आगे?
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
काफी समय के बाद हार्दिक के बल्ले से अर्धशतक निकले हैं जो टीम के लिए शुभ संकेत हैं. इस सीजन में गुजरात को यह पहली हार मिली है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद ने लगातार दूसरी जीत दर्द अपनी स्थिति को प्वाइंट्स टेबल में सुधार लिया है. हैदराबाद अब 8वें नंबर पर है तो वहीं गुजरात पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं