विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

जो रूट का बेजोड़ अंदाज में हुआ स्वागत, बेन स्टोक्स भागे चले आए, लगा लिया गले से- Video

ENG vs NZ 1st test Lords Dressing celebration: इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 170 गेंद पर 115 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिला दी

जो रूट का बेजोड़ अंदाज में हुआ स्वागत, बेन स्टोक्स भागे चले आए, लगा लिया गले से- Video
जो रूट को गले से लगा लिया बेन स्टोक्स ने

ENG vs NZ 1st test Lords Dressing celebration: इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 170 गेंद पर 115 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिला दी. रूट ने शतक जमाने का साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने. इसके अलावा इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान टेस्ट में यह कमाल करने वाला दुनिया का 14वां खिलाड़ी बना.  बता दें कि इंग्लैंड को जीताने के बाद रूट का इंग्लिश ड्रेसिंग रूमें भव्य स्वागत हुआ.जैसे ही रूट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे वैसे ही मैच का आनंद ले रहे दर्शक खड़े हो गए और उनका स्वागत ताली बजाकर करते नजर आई. 

'मैं जानबूझकर Sachin Tendulkar को घायल करना चाहता था', Shoaib Akhtar ने पहली बार किया ये चौंकाने वाला खुलासा

यही नहीं कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तुरंत ही लॉर्ड्स की बालकनी से भागे चले आए और पूर्व कप्तान को गले से लगा लिया. इस वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों की खुशी देखने लायक थी.  ENG vs NZ: जो रूट बने इंग्लैंड के लिए 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, यहां देखें और कौन-कौन है इस लिस्ट में

स्टोक्स से मिलने के बाद रूट आगे बढ़े और हर एक इंग्लिश खिलाड़ी से गले मिलते नजर आए. इसके अलावा जब सीढ़ियों से होते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े तो यह भी नजारा देखने लायक था. सभी खिलाड़ी इंतजार में थे कि रूट कब रूम में दाखिल होते हैं और हम इस जीत का जश्न मनाते हैं बता दें कि रूट के अलावा विकेटकीपर बेन फोक्स 92 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. चौथे दिन कीवी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए.

इंग्लैंड के लिए 10 हज़ार से ज्यादा टेस्ट रन
•    एलिस्टर कुक- 12472
•    जो रूट- 10015

ENG vs NZ: जो रूट ने लॉर्ड्स में खेली ऐसी पारी, सौरव गांगुली ने बताया 'सर्वकालीन महान बल्लेबाज'

टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड (Most Runs in Test Cricket)
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378

3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289

4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288

5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 12,472

6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 12,400

7. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 11,953

8. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 11,867

9. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 11,814

10. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 11,174

11. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 10,927

12. सुनील गावस्कर (भारत) - 10,122

13. यूनुस खान (पाकिस्तान) - 10,099

14. जो रूट (इंग्लैंड) - 10,015*

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com