जो रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दिलाई. इसी के साथ वो 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया का कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. महान एलेस्टेयर कुक के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले रूट सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. ये खास सफलता उन्होंने अपनी 218वीं पारी में हासिल किया और इंग्लैंड के लिए ये कारनामा करने वाले वो सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए. कुक ने ये मील का पत्थर 229 पारियों में हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: 'मैं जानबूझकर Sachin Tendulkar को घायल करना चाहता था', Shoaib Akhtar ने पहली बार किया ये चौंकाने वाला खुलासा
Age when reaching 10,000 Test runs:
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2022
Sir Alastair Cook:
31 years & 157 days
Joe Root:
31 years & 157 days
???? pic.twitter.com/m1ujC9aOMg
संयोग से, रूट और कुक संयुक्त रूप से इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 31 साल और 157 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है. इस मुकाम को हासिल करने वाले वो दूनिया के 14वे खिलाड़ी भी हैं. इसके अवाला अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रूट का एक और शतक शामिल हो गया है.
रूट की पारी के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत एक समय पर 69 रन पर 4 विकेट गंवा चुके इंग्लैंड ने 277 रन के टारगेट को हासिल किया. बतौर कप्तान अपनी सीरीज खेल रहे बेन स्टोक्स को भी पहली जीत हासिल हुई.
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: जो रूट ने लॉर्ड्स में खेली ऐसी पारी, सौरव गांगुली ने बताया 'सर्वकालीन महान बल्लेबाज'
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है:
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378
3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288
5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 12,472
6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 12,400
7. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 11,953
8. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 11,867
9. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 11,814
10. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 11,174
11. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 10,927
12. सुनील गावस्कर (भारत) - 10,122
13. यूनुस खान (पाकिस्तान) - 10,099
14. जो रूट (इंग्लैंड) - 10,015*
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं