न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (Lord's Test) में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ इंग्लैंड को जीत दिलाई. अब बेन स्टोक्स की कप्तानी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट (ENG vs NZ) के चौथे दिन रूट ने अपना 26वा शतक पूरा किया और खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए. जैसे ही जो रूट ने इस खास मुकाम को हासिल किया बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की और उन्हें सर्वकालीन महान बल्लेबाजों में बताया.
यह भी पढ़ें: "रवि शास्त्री मैच ड्रॉ कराना चाहते थे", आर अश्विन ने Gabba Test को लेकर सुनाया एक दिलचस्प किस्सा
Joe Roooooooot ..what a player what a knock under pressure ..an all time great ..@bcci @icc
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 5, 2022
???? ???? ❤️
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2022
???????????????????????????? #ENGvNZ ???????? | @root66 pic.twitter.com/L0WBr58JDs
We are witnessing greatness.
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2022
Enjoy every moment of it.
Congrats, @Root66 ???? ???????????????????????????? ???? ???? pic.twitter.com/nXGuJVf5To
एलिस्टेयर कुक के बाद रूट इंग्लैंड के लिए 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं, इस मुकाम को हासिल करने वाले दूनिया के 14वे खिलाड़ी भी हैं. इसके अवाला अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रूट का एक और शतक शामिल हो गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 277 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. एक समय पर मेजबान टीम 20 ओवर में अपने चार विकेट गवांकर 69 रन पर मुश्किल में नजर आ रही थी.
हालांकि रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की और स्थिति को नियंत्रण में किया. स्टोक्स ने 54 रन पर काइल जेमीसन को अपना विकेट गंवा दिया और दोबारा इंग्लैंड 159/5 के स्कोर पर मुश्किलों के बादलों से घिरी दिखने लगी.
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: जो रूट के शतक दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हराया, सीरीज में 1-0 से आग
जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स बल्लेबाजी करने मैदान पर आए और रूट के साथ साझेदारी बनाई. दोनों मिलकर 6वे विकेट के लिए नाबाद 120 रन बनाए और इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिलाई. अंत में रूट और फोक्स ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 115 रन और 32 रन की पारी खेली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज के दूसरे मैच में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 10 जून से शुरु होने वाले मुकाबले में भिड़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं