Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन हसन अली (Hasan Ali) से एक ऐसी गलती हुई जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं. दरअसल हसन अली से एक लॉलीपॉप कैच छूट गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. दरअसल नसीम शाह के ओवर के दौरान हसन अली ने श्रीलंका के 11 नंबर के बल्लेबाज कसुन रजिथा (Kasun Rajitha) का कैच छोड़ दिया. हुआ ये कि श्रीलंका की पारी के 65वें ओवर के दौरान कसुन रजिथा ने शाह की गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में उड़ गई.
Me getting flashbacks whenever Hasan Ali drops a catch pic.twitter.com/Ft7JzKNbQt
— huma (@whoishumaanyway) July 16, 2022
गेंद सीधे स्क्वायर लेग की तरफ गई, जहां हसन अली पहले से खड़े थे. अली के लिए यह कैच बिल्कुल आसान था लेकिन जैसे ही गेंद उनके हथेली पर आई उन्होंने इसे टपका दिया. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर मीम्म शेयर कर हसन अली से खूब मजे लिए.
Just a regular day in Pakistan cricket #HasanAli #PAKvsSL #SLvPAK #SLvsPAK pic.twitter.com/H14XSvkiXE
— Ajit Aryan (@AjitAryanIndian) July 16, 2022
आपको बता दें कि हसन अली पहले भी इस तरह के लड्डू कैच टपका चूके हैं. यही कारण है कि फैन्स अली को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनाते नजर आए. दरसअल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हसन अली से मैथ्यू वेड (Hasan Ali Dropping Matthew Wade in T20 WC) का छूट गया था. जिसके कारण टीम को हार भी मिली थी. ऐसे में फैन्स एक बार फिर हसन अली को निशाने पर ले रहे हैं.
Everything is temporary but Hasan Ali dropping catch is permanent !#SLvPAK pic.twitter.com/Qda9pUyavk
— Akhunzada Ashraf ! (@akhunzada10_) July 16, 2022
Everything is temporary but Hasan Ali drop catch is permanent pic.twitter.com/AGfdI7xFBZ
— Junaid Javed (@junaidjaved248) July 16, 2022
"Ohhh this has become a familiar sight,Hasan Ali dropping the catch"
— Dr. Ali Jadoon (@MohdAli1107) July 16, 2022
Amir Sohail speaking our hearts out while commentating live on Pak vs SL @cricbuzz @cricketwallah pic.twitter.com/CJd4pjk1Cf
पहले दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा हसन अली और यासिर शाह ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई. वहीं, नसीम शाह और नवाज के खाते में 1-1 विकेट आए. श्रीलंका की पहली पारी के दौरान दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली. वहीं, जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो पाकिस्तान के 24 रन पर 2 विकेट गिर गए थे.
* नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफाई
* बाबर ने किया कोहली का समर्थन, तो सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, फनी memes की भी हुई इंट्री
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe