विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफाई

पापुआ न्यू गिनी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी. प्वाइंट टेबल में अपने ग्रुप A में जिम्मबाब्वे तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है औऱ ग्रुप B में नीदरलैंड्स भी अपने तीनों मुकाबले जीतने के बाद पहले स्थान पर है. 

नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने  टी20 विश्वकप 2022  के लिए किया क्वालीफाई
जिम्बाब्वे के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ
नई दिल्ली:

नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रमशः यूएसए और पापुआ न्यू गिनी को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप में अपना स्थान पक्का कर लिया है. नीदरलैंड्स ने यूएसए को सात विकेट से हराया जबकि जिम्बाब्वे ने पीएनजी को 27 रनों से हराया. जिम्बाब्वे के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. रेजिस चकाबवा और कप्तान क्रेग एर्विन की अनुभवी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, रेजिस चकाबवा ने पूरी पारी के दौरान आक्रमक रुख अपनाए रखा. 

चकबवा ने पहले ही ओवर में मैच की पहली बाउंड्री लगाई, और उसके बाद सेमा कामिया की गेंद पर चौकों की झड़ी लगा दी. एक ओवर के बाद उन्होंने एक छक्का लगाया, जो और भी खतरनाक लग रहा था. हालाँकि, उनकी धमाकेदार पारी को सेस बाउ ने खत्म किया.  विकेट गिरने के बाद भी जिम्बाब्वे के रनों के प्रवाह पर ब्रेक नहीं लगाया, हालांकि एर्विन और वेस्ले मधेवर दोनों ने लगातार अंतराल के बाद चौके छक्के लगाते रहे. 10वें ओवर की समाप्ति पर जिम्बाब्वे की टीम 1 विकेट पर 90 रन बनाकर मजबूत दिखी. हालांकि, अगले पांच ओवरों के भीतर, मेजबान टीम ने 38 रन पर एर्विन को खो दिया, जबकि मधेवेरे 29 गेंदों में 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. 

पापुआ न्यू गिनी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी. प्वाइंट टेबल में अपने ग्रुप A में जिम्मबाब्वे तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है औऱ ग्रुप B में नीदरलैंड्स भी अपने तीनों मुकाबले जीतने के बाद पहले स्थान पर है. 

‘मैं चाहता हुं वो विराट कोहली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे लेकिन..', बाबर आजम के साथी खिलाड़ी ने कहा 

BCCI ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की 

* VIDEO: युजी चहल की फिरकी ने उड़ाए इंग्लिश बल्लेबाजों के होश, इस तरह फंसाकर किया चारों स्टार्स को आउट 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com