
Pakistan vs England, 3rd T20I: तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने वापसी की और पाकिस्तान को 63 रन से हरा दिया. इस मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की एक बाउंसर को खेलने के प्रयास में बैटर ब्रूक (Harry Brook) के हेलमेट में जा फंसी, वो तो अच्छा हुआ कि चेहरे पर गेंद नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर घटी जब रऊफ की तेज बाउंसर को मारने की कोशिश में ब्रूक पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधे उनकी हेलमेट में जाकर फंस गई. इसके बाद कुछ समय के लिए इंग्लैंड बैटर चौंक गया और गेंद को खोजने लगा, हालांकि इसके तुरंत बाद गेंदबाज रऊफ बल्लेबाज के पास गए और गेंद को हेलमेट से निकालने लगे. वहीं, पाकिस्तानी फील्डरों ने उनके साथ बात की और यह जानने की कोशिश की कहीं उनको चोट तो नहीं लगी, पाकिस्तानी क्रिकेट से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
"Caught in the grille"
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 23, 2022
Brook gets a hug from Rauf after the sharp bouncer #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/UZRljMQt9C
बेन डकेट और ब्रूक का तूफान
तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में इंग्लैंड अब पाकिस्तान से 2-1 से बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाका किया औऱ 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट (Ben Duckett) ने 42 गेंद पर 70 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं हैरी ब्रूक ने 35 गेंद पर 81 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 221 रन पर ला जाने में सफल रहे. हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 8 चौके औऱ 5 छक्के लगाए तो वहीं डकेट ने 8 चौके और 1 छक्के लगाए.
दोनों के बीच 139 रन की नाबाद साझेदारी हुई जिसने ही मैच का पासा पलट कर रख दिया. इसके बाद इंग्लैंड गेंदबाजों ने बाबर आजम और रिजवान को जल्दी से आउट कर मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं